Advertisement

मीडिया को लेकर ये क्या कह गए रणदीप हुड्डा ?

नई दिल्ली. कुख्यात हत्यारे चार्ल्स शोभराज पर बनी अपनी अगली फिल्म, ‘मैं और चार्ल्स’  पर बोलते हुए बॉलीवुड़ अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मीडिया पर अजीबो गरीब बयान दिया है. रणदीप हुड्डा का मानना है कि युवाओं को अपराधों की ओर आकर्षित करने के लिए फिल्मों से ज्यादा मीडिया जिम्मेदार है. ये पूछे जाने पर कि […]

Advertisement
  • September 22, 2015 5:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. कुख्यात हत्यारे चार्ल्स शोभराज पर बनी अपनी अगली फिल्म, ‘मैं और चार्ल्स’  पर बोलते हुए बॉलीवुड़ अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मीडिया पर अजीबो गरीब बयान दिया है.

रणदीप हुड्डा का मानना है कि युवाओं को अपराधों की ओर आकर्षित करने के लिए फिल्मों से ज्यादा मीडिया जिम्मेदार है. ये पूछे जाने पर कि क्या ‘मैं और चार्ल्स’ जैसी फिल्में अपराधियों को महिमा मंडित नहीं करतीं, रणदीप ने कहा ‘ मीडिया ही लोगों को अपराधों के बारे में जानकारी देती है, हमने दर्शकों के मनोरंजन के लिए लिए केवल एक मनोरंजक फिल्म बनाई है’.

रणदीप ने कहा कि समाचार चैनल अपराध की ब्रेकिंग खबरों को बार-बार और नाटकीय ढंग से दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल से भागे कैदी शोभराज के जीवन में काफी कुछ रोमांचक था.

रणदीप के साथ फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ में रिचा चड्ढा, आदिल हुसन और टिस्का चोपड़ा भी दिखाई देंगे. फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी.

IANS.

Tags

Advertisement