Advertisement

पिता के साथ फिल्म करने से आतिया का साफ़ इंकार

मुंबई, फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेञी आतिया शेट्टी ने कहा कि उनके लिए अपने पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ अभिनय करना काफी ‘अजीब’ अनुभव होगा.   उन्होने ने कहा, कि “पापा के साथ अभिनय करते वक्त ज्यादातर समय तो मैं डरी हुई रहूंगी. “इसके साथ उन्होने […]

Advertisement
  • September 21, 2015 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई, फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेञी आतिया शेट्टी ने कहा कि उनके लिए अपने पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ अभिनय करना काफी ‘अजीब’ अनुभव होगा.
 
उन्होने ने कहा, कि “पापा के साथ अभिनय करते वक्त ज्यादातर समय तो मैं डरी हुई रहूंगी. “इसके साथ उन्होने ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अवसर मिले, तो वह अपने पिता के लोकप्रिय गीत ‘शहर की लड़की’ पर डांस करना चाहेंगी.
 
आतिया कहती है कि ये उनकी शुरुआत है और उनके दिमाग में अभी स्पर्धा का विचार नहीं है क्योंकि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा सहित अधिकांश युवा कलाकार खुद को बड़े पर्दे पर साबित कर चुके हैं. 
 
आतिया ने खुद को ‘बाथरूम सिंगर’ बताया और कहा कि “अगर मुझे मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से फिल्म के लिए गाना चाहूंगी.”
 

Tags

Advertisement