बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मफेयर अवार्ड 2019 शो का आयोजन आज शनिवार शाम 23 मार्च को होने जा रहा है. जिसे लेकर बॉलीवुड के सभी सितारे काफी उत्साहित हैं. मुंबई में जियो गार्डन में आयोजित फिल्मफेयर के स्टेज आज शाम बॉलीवुड सितारे शानदार परफॉर्मेंस देते दिखेंगे. शाहरुख खान, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, कृति सेनन, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकार अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से शाम को रंगीन बनाने के लिए तैयार हैं. वहीं धड़क स्टार जाह्नवी कपूर फिल्मफेयर में अपना डेब्यू परफॉर्मेंस देने जा रही हैं. इस बीच फिल्मफेयर के स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस का रिहर्सल करते हुए स्टार्स के कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.
दरअसल, फिल्मफेयर अवार्ड शो के दौरान आज एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार परफॉर्मेंस होने जा रहे हैं. जिसे लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. फिल्म फेयर के स्टेज परफॉरमेंस से पहले स्टार्स पिछले काफी दिनों से इसे लेकर रिहर्सल भी कर रहे हैं. इस बीच फिल्मफेयर के स्टेज से स्टार्स के रिहर्सल के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इन डांस रिहर्सल फोटो और वीडियो को Filmfare ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फोटो में फिल्मफेयर के स्टेज पर जहां रणवीर सिंह बच्चों के साथ मस्ती भरे अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शाहरुख खान और विक्की कौशल फिल्मफेयर के स्टेज पर एक साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस देते दिखेंगे. शाहरुख और विक्की के परफॉर्मेंस की एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें किंग खान और उरी एक्टर अपने हाथ से बंदूक का पोज बनाते हुए दिख रहे हैं.
फिल्मफेयर ने रणवीर सिंह और मौनी रॉय का भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह और मौनी रॉय दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में मौनी और रणवीर नागिन पोज देते दिख रहे हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक 83 में नजर आने वाले हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…