Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Grammy Awards 2018: ग्रैमी अवॉर्ड्स में केंड्रिक लैमर का जलवा, रिहाना, एड शेरीन समेत इन सिंगर्स ने जीते अवॉर्ड

Grammy Awards 2018: ग्रैमी अवॉर्ड्स में केंड्रिक लैमर का जलवा, रिहाना, एड शेरीन समेत इन सिंगर्स ने जीते अवॉर्ड

Grammy Awards 2018: ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन रविवार रात को हुआ. ग्रैमी अवॉर्ड ने विनर्स का ऐलान हो चुके हैं. इस साल बेस्ट पॉप वोकल एल्बम के लिए एड शेरीन को अवॉर्ड मिला. वहीं रिहाना और केंड्रिक लैमर को सॉन्ग 'लॉयल्टी' के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग का अवॉर्ड मिला.

Advertisement
Grammy Awards 2018
  • January 29, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है. विश्वभर के सितारों ने इस ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लिया. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस खूबसूरत शाम का हिस्सा बनीं. हालांकि वो मैन अवॉर्ड फंक्शन में नजर नहीं आईं, उन्हें प्री-ग्रैमी गाला के रेड कारपेट पर देखा गया था. ग्रैमी अवार्ड 2018 के रिजल्ट का अनाउंस हो चुका है. रिहाना और केंड्रिक लैमर को सॉन्ग ‘लॉयल्टी’ के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग का अवॉर्ड मिला.

ग्रैमी अवार्ड 2018 के मौके पर कई बड़े सिंगरों ने अपनी पर्फोमेंस से शाम को सजाए रखा. इस मौके पर लेडी गागा ने खूबसूरत पर्फोमेंस भी दी. इस साल James Corden ने अवॉर्ड को होस्ट किया. बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस का खिताब मशहूर सिंगर एड शेरीन को मिला. गौरतलब है कि ग्रैमी अवॉर्ड सिंगिंग क्षेत्र के लिए दिए जाते हैं. पहला ग्रैमी अवार्ड 4 मई, 1959 में आयोजित किया गया था.

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- एलीसिया कारा
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- एड शेरीन (शेप ऑफ यू)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- एड शेरीन
सॉन्ग ऑफ द ईयर- That’s What I Like, ब्रूनो मार्स
बेस्ट रॉक एल्बम- A Deeper Understanding, द वार ऑन ड्रग्स
बेस्ट R&B परफॉर्मेंस- That’s What I Like, ब्रूनो मार्स
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- HUMBLE, केंड्रिक लैमर
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- LOYALTY, केंड्रिक लैमर, रिहाना
बेस्ट रैप एल्बम- DAMN, केंड्रिक लैंमर
बेस्ट कंट्री एल्बम- Broken Halos
बेस्ट अमेरिकाना एल्बम- The Nashville Sound
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- HUMBLE, केंड्रिक लैमर
बेस्ट कंट्री सॉन्ग- Broken Halos, माइक हैंडरसर्न और क्रीस स्टेफलेटन
बेस्ट फॉक सॉन्ग- Mental Illness, एमी मैन
बेस्ट कॉमेडी एलब्म- The Age of Spin/Deep in the Heart of Texas, डेव चपेली

https://twitter.com/HiWatchThis/status/957842844026331136

तापसी पन्नू ने शेयर की ब्लैक ड्रेस में सेक्सी फोटो, यूजर्स ने किए इतने भद्दे कमेंट कि..

World Economic Forum: आज शाहरुख खान होंगे क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित, दावोस पहुंचकर शेयर की सेल्फी

https://www.youtube.com/watch?v=EpG3CbBbvhc

Tags

Advertisement