नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को आज 6 साल पूरे गए हैं। 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने हाल ही में अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया है। इस खास मौके पर रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी दीपिका की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनका प्यार भरा अंदाज नजर आ रहा है।
इन तस्वीरों में दीपिका अपनी मस्ती भरे अंदाज में दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में दीपिका को आइसक्रीम का मजा लेते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही बाकी की तस्वीरों में उनकी जर्नी के पलों को कैद किया गया है। रणवीर ने इन तस्वीरों के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, एवरी डे इज अ वाईफ अप्रीशीएशन डे, बट टुडे इज द मेन डे, हैप्पी एनिवर्सरी।
रणवीर के इस पोस्ट पर फैंस ने भी दिल खोलकर प्यार बरसाया है। एक फैन ने कमेंट में लिखा, हम आप दोनों से और आपकी बेटी से भी प्यार करते हैं। हैप्पी एनिवर्सरी दीपवीर। वहीं एक अन्य यूजर ने जोड़ी के लिए खुशियों और साथ रहने की कामना की। बता दें रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी इटली के लेक कोमो में बतौर एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में की थी. इसमें सिर्फ परिवार और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इस इवेंट के बाद मुंबई लौटकर इस कपल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया था, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी।
ये भी पढ़ें: A Real Encounter की कहानी में होगा भरपूर सस्पेंस, दिखेगा कोर्टरूम का ड्रामा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…