बिग बॉस 11, 7 नवंबर एपिसोड: लग्जरी बजट कार्य में घरवाले बने अंतरिक्ष यात्री, टास्क छोड़ने पर विनिंग प्राइज में से कटेंगे पैसे

सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस 11 के घर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर घर में इस हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को प्रियांक शर्मा और अर्शी खान के बीच लड़ाई देखने को मिली.

Advertisement
बिग बॉस 11, 7 नवंबर एपिसोड: लग्जरी बजट कार्य में घरवाले बने अंतरिक्ष यात्री, टास्क छोड़ने पर विनिंग प्राइज में से कटेंगे पैसे

Admin

  • November 7, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस 11 के घर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर घर में इस हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को प्रियांक शर्मा और अर्शी खान के बीच लड़ाई देखने को मिली. वहीं दूसरे दिन यानि आज प्रियांक शर्मा बेनाफ्शा के लिए आकाश ददलानी औऱ पुनीश शर्मा से भिड़ते नजर आएंगे. इसके अलावा बिग बॉस ने सभी घरवालों को दूसरे हफ्ते का लग्जरी टास्क भी दे दिया है. बिग बॉस के इस हफ्ते का लग्जरी बजट बेहद खास है क्योंकि इस लग्जरी बजट टास्क का असर सभी कंटेस्टेंट की विनिंग प्राइज पर भी पड़ेगा. 
 
दरअसल, बिग बॉस 11 का आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड यानि 7 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हितेन तेजवानी सभ घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. हितेन तेजवानी बिग बॉस के घर का लग्जरी बजट टास्क के बारे में सभी घरवालों को बताते हुए कहते हैं कि कार्य का असर लग्जरी बजट और घर की कैप्टेंसी पऱ तो पड़ेगा है लेकिन इसके साथ इस बजट टास्क का सीधा असर आपकी विनिंग प्राइज अमाउंट पर भी पड़ेगा. 
 
हितेन आगे बताते हैं कि लग्जरी बजट टास्क के लिए बिग बॉस घर के गार्डन एरिया को अंतरिक्ष यानि स्पेस में बदला गया है. इस बजट टास्क का नाम है मिशन BB 11. इन एस्ट्रोनॉट्स को अपना विनिंग प्राइज अमाउंट 50 लाख कामय रखने के लिए कार्य समाप्ति तक इस रॉकेट में बैठे रहना होगा. हितेन आगे बताते हैं कि इसके साथ ही हर एस्ट्रोनॉट के नाम के साथ बिग बॉस ने एक राशि जोड़ी है और किस एस्ट्रोनॉट के नाम पर कितनी राशि लगी है यह गार्डन एरिया में बोर्ड के सामने रखे सील्ड लिफाफे में लिखा है. 
 
इसके अलावा लग्जरी टास्क के दौरान समय-समय पर बिग बॉस के द्वारा एक टेकऑफ टॉन बजाई जाएगी. हर बार टॉन बजने पर रॉकेट पर सवार किसी एक एस्ट्रोनॉट के पास मौका होगा कि वो उस रॉकेट से नीचे उतर कर इस कार्य से बाहर निकल सकता है. वहीं टेकऑफ टॉन पर जो भी दावेदार उस रॉकेट से बाहर निकलता है तो वो कैप्टेंसी पद का दावेदार होगा ही लेकिन उसके नाम के साथ जुड़ी राशि आपके प्राइज मनी में से कम कर दी जाएगी.
 
 
 
 

Tags

Advertisement