‘अक्सर 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, जरीन खान की बोल्ड अदाओं के साथ थ्रिलर और सस्पेंस से है भरपूर
‘अक्सर 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, जरीन खान की बोल्ड अदाओं के साथ थ्रिलर और सस्पेंस से है भरपूर
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान और गौतम रोडे की फिल्म अक्सर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच अक्सर 2 का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जी हां गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला की फिल्म अक्सर 2 का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है.
November 7, 2017 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान और गौतम रोडे की फिल्म अक्सर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच अक्सर 2 का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जी हां गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला की फिल्म अक्सर 2 का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. अक्सर 2 का यह ट्रेलर पूरी तरह से सस्पेंस-थ्रिलर से भरा हुआ है. अक्सर 2 के इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है फिल्म में जरीन खान की बोल्ड अदाओं के साथ सस्पेंस-थ्रिलर का तड़का भी मौजूद है जो कि लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाने कामयाब हो सकता है.
जरीन खान और गौतम रोडे की फिल्म अक्सर 2 के दूसरे ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अक्सर 2 को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है. जरीन खान की अक्सर 2 में धोखा, जुनून और षड्यंत्र की भरमार है. यह फिल्म अक्सर 2 साल 2006 की फिल्म ‘अक्सर’ का सीक्वल है. अक्सर में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी लीड रोल में थे. इसके अलावा इमरान हाशमी की फिल्म ‘अक्सर’ की हॉट सीन एंड सुपरहिट गाने तो आपको याद ही होंगे. वहीं अक्सर में इमरान हाशमी के साथ उदिता गोस्वामी ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.
जरीन खान और गौतम रोडे की फिल्म अक्सर 2 के कई गाने और पोस्टर भी पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं. अक्सर 2 के गाने ‘जाना वे’ की बात करें तो इस गाने में जरीन खान गौतम रोडे नहीं बल्कि अभिनव शुक्ला के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही है.
फिल्म के इस गाने ‘जाना वे’ में जरीन खान और अभिनव शुक्ला के बीच बेहद बोल्ड और इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए हैं. इसके अलाला अक्सर 2 के इस गाने में जरीन खान का काफी हॉट लुक देखने को मिल रहा है. गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला की फिल्म ‘अक्सर 2’ अगले महीने 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.