November 7, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. अनुष्का का जन्म 7 नवंबर 1981 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था. अनुष्का शेट्टी का असली नाम स्वीटी शेट्टी है. वैसे तो अनुष्का ने अपने सिनेमाई करियर में कई फिल्में की हैं. लेकिन बाहुबली के बाद अनुष्का को साउथ में ही नहीं पूरे देश में बखूबी जाना जाने लगा. बाहुबली मेंअनुष्का प्रभास के साथ नजर आईं और इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया.
अनुष्का शेट्टी ने 2005 में फिल्म सुपर से डेब्यू किया था. बता दें अनुष्का का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर भी नहीं है, उसके बावजूद अनुष्का ने अपनी एक अलग पहचान बनाई. वैसे अनुष्का फिल्मों में आने से मंगलुरु में योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती थीं. तभी फिल्म निर्देशक ने अनुष्का की खुबसूरती को देखते हुए फिल्म ऑफर की थी. इसके बाद अनुष्का को सुपर फिल्म का ऑफर मिला. इसके बाद अनुष्का ने फिल्म साइज जीरो में अभिनय किया. इस फिल्म के बाद अनुष्का को खूब तारीफें मिली. इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने 20 किलो वजन बढ़ाया था.
अनुष्का ने बाहुबली के अलावा फिल्म सिंघम में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. इसके बाद अनुष्का को 2013 में सिंघम-2 में भी दमदार एक्टिंग की थी. अनुष्का की सफलताओं की बात करें तो अभिनेत्री एक्वा स्मार्टफोन की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं. 2014 में आई रजनीकांत की फिल्म लिंगा में भी अनुष्का ने अभिनय किया था. लेकिन बाहुबली में एक्टिंग करने के बाद अनुष्का का नाम हर किसी के जुबां पर रहने लगा. बाहुबली-1 की शूटिंग के बाद प्रभास और अनुष्का के बीच नजदीकियां बढ़ीं. और कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. मीडिया में दोनों की शादी की खबरें आने लगी. लेकिन अभी तक अनुष्का और प्रभास ने कभी भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की.