Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 November 6 Episode 26: प्रियांक शर्मा की अर्शी खान से होगी जबरदस्त भिड़ंत

Bigg Boss 11 November 6 Episode 26: प्रियांक शर्मा की अर्शी खान से होगी जबरदस्त भिड़ंत

बिग बॉस 11 में आए दिन बखेड़ा होता रहता है. घर के सदस्य आपस में भिड़ जाते तो कभी घर से भागने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
  • November 6, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बिग बॉस 11 में आए दिन बखेड़ा होता रहता है. घर के सदस्य आपस में भिड़ जाते तो कभी घर से भागने की कोशिश करते हैं. लेकिन सलमान खान के इस घर में ये सब कोशिशें नाकाम रहती है.  बिग बॉस 11 के एपिसोड 26 में अर्शी खान और प्रियांक शर्मा आपस में बुरी तरह भिड़ जाएंगे. प्रियांक और अर्शी की लड़ाई सुबह सुबह ब्रेकफास्ट टेबल पर होगी. इसके बाद अर्शी अपना माइक उतार देगी और बिग बॉस से कंफेशन रूम में बुलाने का आगाह करेगी. ये लड़ाई इस हद तक होगी कि अर्शी कहती हैं कि प्रियांक होता कौन है मुझे नंगी कहकर बुलाने वाला. 
 
दरअसल सोमवार को प्रसारित होने वाले बिग बॉस के घर में सुबह सुबह सदस्य अपने ब्रेक फास्ट पर नाश्ता करने में बिजी होंगे. वहीं अर्शी और प्रियांक शर्मा की बहस भयंकर लड़ाई का रूप ले लेगी. सुबह नाश्ते के वक्त प्रियांक शर्मा कहते हैं कि घर के सदस्यों को अर्शी से बात ही नहीं करनी चाहिए, तभी अर्शी कहती हैं प्रियांक तुम जानते ही क्या हो.. सिर्फ घर से बाहर की बातें. तभी प्रियांक जवाब देते हैं कि बाहर की बाते पुरानी हो गई हैं. हम तो अंदर की बाते हैं और प्रियांक कहते हैं कि अर्शी थू… बेगम. अर्शी तुम दिखाओ मत, दिखा-दिखा कर बहुत शर्मनाक दिख रही हो बाहर. इसके बाद क्या था, अर्शी भड़क उठती हैं, और घर में चिल्लाना शुरू कर देती हैं. फिर अर्शी अपना माइक उतार देती हैं. और कहती हैं कि ये होता कौन हैं मुझे नंगी कहकर बुलाने वाला. एक बार फिर इसने बाहर की बात घर में की. 
 
इसी बीच शिल्पा जब अर्शी को चुप करवाती हैं तो वो शिल्पा शिंदे पर भी बरस पड़ती हैं. अर्शी, प्रियांक को भगौड़ा कहती हैं. और तेज चिल्लाती हैं कि प्रियांक शर्मा तू जानता नहीं है मुझको तुझ जैसे हजारों पड़े रहते हैं मेरे पीछे. दूसरी ओर हीना खान और घर के अन्य सदस्य प्रियांक शर्मा को लड़ने से रोकते हैं. आज बिग बॉस में होने वाली अर्शी और प्रियांक की लड़ाई बेहद भंयकर होने वाली है.
 

Tags

Advertisement