बिग बॉस 11 का घर हर रोज एक हैरान कर देने वाली चीजों को लेकर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बिग बॉस के घर 'सरप्राइज एविक्शन' के दौरान ढिंचैक पूजा घर से बेघर हो गईं.
मुंबई: बिग बॉस 11 के घर के ‘सरप्राइज एविक्शन’ के दौरान ढिंचैक पूजा घर से बेघर हो गईं. ढिंचैक पूजा के घर से बेघर होने से पहले यह खबर आ रही थी कि सब्यसाची सतपथी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लेकिन सोर्स के मुताबिक रविवार की सुबह 4 बजे ढिंचैक पूजा को घर छोड़ने को कहा गया. ये खबर सुनते ही घरवाले हैरान हो गए क्योंकि सभी ये अनुमान लगा रहे थे कि सब्यसाची को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. लेकिन सबकी सोच के विपरित बिग बॉस ने ढिंचैक पूजा को घर से बाहर रास्ता दिखाया गया. वहीं घर के 8 सदस्य नॉमिनेट है.
सोर्स के मुताबिक जब ढिंचैक पूजा घर में एंट्री की थी घरवालों ने उनका कोई खास स्वागत नहीं किया था और उनकी घर के सदस्यों के साथ वैसा कोई अच्छा संबंध नहीं बन पाया है . लेकिन इन सब के बीच आकाश ददलानी के साथ उनकी अच्छी बॉंडिंग है. पूजा के घर से निकलने के बाद उनके फैंस को काफी बुरा लगने वाला है क्योंकि घर में उनका सफर काफी छोटा रहा. इसके अलावा ये भी खबर आ रही है कि विकास गुप्ता भी इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं. जैसा कि आप देख ही चुके हैं कि विकास गुप्ता इस हफ्ते बिग बॉस के घर से दो बार भागने की कोशिश कर चुके हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस से भी कई बार शो छोड़ने के लिए बोल चुके हैं.
बता दें कि इस हफ्ते तो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों में शिल्पा शिंदे, हिना खान, सब्यसाची, हितेन तेजवानी, सपना चौधरी, बंदगी कालरा, ढिंचैक पूजा और बेनाफ्शा और प्रियांक शर्मा का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते बिग बॉस के घर से पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी घर से बेघर हो सकते हैं.
बता दें कि ढिंचैक पूजा से पहले सब्यसाची सतपथी को घर से बाहर से बेघर की बात सामने आ रही थी. क्योंकि सब्यसाची सतपथी शो में किसी भी तरह के विवादों से दूर होने के साथ-साथ, काफी कम एक्टिव भी नजर आए हैं. इसके अलावा सब्यसाची सतपथी शो में एक इंटरेस्टिंग पर्सनालिटी के तौर पर भी उभर पाने में सफल नहीं रहे हैं और यही वजह है कि सब्यसाची सतपथी इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो सकते हैं. हालांकि सब्यसाची सतपथी के घर से बेघर होने की अभी तक बिग बॉस या चैनल की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.
Bigg Boss 11: बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने किया प्यार का इजहार, इस कंटेस्टेंट से कर बैठीं Love
बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सब्यसाची सतपथी इस हफ्ते होंगे घर से बेघर !