मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी घरवालों से मुलाकात की. इसके अलावा वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की फाइट पर भी स्वीट रिएक्शन देते नजर आए. लेकिन अब सलमान खान रविवार को वीकेंड का वार में सभी घरवालों के होश उड़ाते नजर आ रहे हैं.
जी हां सलमान खान का आज रात को दिखाए जाने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सभी घरवालों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे. दरअसल, रविवार को दिखाए जाने वाले बिग बॉस 11 वीकेंड का वार एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार सभी घरवालों से कह रहे हैं कि मेरा दिल मोम के जैसा सौफ्ट है और उसी मोम जैसे दिल में से एक मौम जैसा टास्क सामने आ रहा है.
सलमान खान सभी घरवालों को टास्क के बारे में बताते हुए कहते हैं कि आप सभी को जोड़े में बांटा जाएगा. सलमान कुछ स्टेंटमेंट्स सुनाएंगे जिसका जवाब उस जोड़ी के एक सदस्य को हां या ना में देना होगा. सलमान खान आगे कहते हैं कि जब-जब आपका जवाब ना होगा, तब-तब आपके जोड़ीदार की वेक्सिंग होगी. यह बात सुनकर सभी घरवाले हिल जाते हैं.
इसके बाद सबसे पहले सलमान आकाश ददलानी और बंदगी कालरा की जोड़ी को चुनते हैं. सलमान बंदगी से सवाल पूछते हैं कि आकाश कैप्टन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस पर बंदगी ना कहती हैं और जल्लाद आकाश ददलानी की छाती पर वेक्सिंग स्ट्रीप चिपकार उखाड़ते हैं.
आकाश के बाद सलमान खान जोर से हंसते हुए अगली जोड़ी का नाम लेते हैं सपना चौधरी और पुनीश शर्मी. इसके बाद पुनीश सलमान से कहते हैं सर ये मार देगी मुझे भाई और सपना कहती है सर मैं हर चीज में ना बोलूंगी बस मेरी एक शर्त है ये वेक्सिंग मुझे दो मैं पाडूंगी और सलमान जोर से हंसते हुए कहते हैं हां ये कर सकते हो. इसके बाद सलमान खान सपना से सवाल पूछते हैं कि लव हिना खान के इशारों पर चलते हैं और पुनीश कहते हैं कि ये लव और हिना के चक्कर में मेरे बाल क्यों उखड़ रहे हैं और सपना जवाब में न कहती है फिर सपना खुद अपने हाथों से पुनीश के पैरों पर जोर से वेक्सिंग स्ट्रीप चिपकाती हैं.
इसके बाद सलमान खान हिना खान और विकास गुप्ता की जोड़ी को बुलाते हैं और फिर हितेन तेजवानी और अर्शी खान की जोड़ी को बुलाते हैं.