नई दिल्ली: 3 नवंबर को रिलीज़ हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की इत्तेफाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इत्तेफाक ने पहले दिन सिर्फ 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. पिछले एक साल से एक अदद हिट फिल्म को तरस रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए ये बड़ा झटका है. बार बार देखो, अ जेंटलमैन के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद सिद्धार्थ को इत्तेफाक से काफी उम्मीदें थी लेकिन धीमी शुरूआत और मार्केट में इत्तेफाक का बजट ना होने की वजह से नुकसान होता दिखाई दे रहा है. सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना के लिए भी इत्तेफाक अहम फिल्म थी लेकिन मेकर्स की ‘नो प्रमोशन स्ट्रेटजी’ अच्छी फिल्म और शानदार अभिनय पर भारी पड़ती नज़र आ रही है.
इत्तेफाक के लिए शनिवार और रविवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है अगर इन दिनों में भी फिल्म अच्छा कारोबार नहीं कर पाई तो लगता नहीं फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर पाएगी. इत्तेफाक को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी ने प्रोड्यूस किया है.
इत्तेफाक दरअसल 1969 में बनी राजेश खन्ना की फिल्म इत्तेफाक की रीमेक है. फिल्म की कहानी विक्रम सेठी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और माया (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द गिर्द रहती है. फिल्म की कहानी में दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के दोनों पात्रों के पार्टनर का मर्डर हो जाता है. दोनों मर्डर का शक विक्रम सेठी और माया पर होता है. इस केस की जांच इंस्पेक्टर देव यानी अक्षय खन्ना करते हैं. देव के द्वारा पूछताछ करने पर दोनों एकदम अलग-अलग कहानी सुनाते हैं. विक्रम बताता है कि वो माया को बखूबी जानता है लेकिन माया कहती है कि विक्रम घर में जबरदस्ती घुस आया है और वो उसे नहीं जानती है.