Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ये है मोहब्बतें’ स्टार दिव्‍यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया और रील लाइफ पति करण पटेल संग डांस वीडियो वायरल

‘ये है मोहब्बतें’ स्टार दिव्‍यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया और रील लाइफ पति करण पटेल संग डांस वीडियो वायरल

ये है मोहब्बतें' की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपने पति विवेक दहिया और अपने रील लाइफ पति करण पटेल के साथ बुडापेस्ट में जलवे बिखेर रही हैं. जी हां हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, करण पटेल का एक डांस वीडियो भी सामने आया है

Advertisement
  • November 4, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘ये है मोहब्बतें’ की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपने पति विवेक दहिया और अपने रील लाइफ पति करण पटेल के साथ बुडापेस्ट में जलवे बिखेर रही हैं. जी हां हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, करण पटेल का एक डांस वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये तीनों स्टार ‘झांझरिया उसकी छनक गई’ गाने पर डांस कर रहे हैं साथ ही विवेक दहिया सलमान खान का फेमस गाना ‘ओ जाने जाना’ गाने पर भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो देखने के बाद आप कुछ और सोचें इससे पहले आपको बता दें कि स्टार प्लस का फेमस शो ‘ये है मोहब्बतें’ की पूरी टीम इन दिनों यूरोप में शूट कर रही है.
 
साथ ही शो के दूसरे स्टार्स अनीता हसनंदानी, करण पटेल, अदिति भाटिया, और शो के दूसरे स्टार ने भी बुडापेस्ट से कई फोटो पोस्ट की है. लेकिन इन सबमें सबसे मजेदार था दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया का डांस वीडियो. आपको बता दें कि ‘ये हैं मोहब्बतें’ की शूटिंग यूरोप के फेमस शहर बुडापेस्ट में होने जा रही है. और यह पहला मौका नहीं है कि सीरियल की शूटिंग विदेश में हो रही है इससे पहले भी इस शो की शूटिंग विदेश में हो चुकी है. आपने शो में अक्सर इशिता और शगुन के बीच काफी चीजों में मतभेद देखा होगा लेकिन विदेश में इन दोनों स्टार्स की मस्ती वाले फोटो देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त है.
 
बता दें कि इस सीरियल में करण पटेल, रमन भल्ला और दिव्‍यांका त्रिपाठी यानी इशिता एक अलग अंदाज में नजर आएंगे. वहीं एक्ट्रे अनीता हसनंदानी शो में रमन की पहली पत्नी हैं जो पैसे को लालच में आकर अपने बच्चों को छोड़कर घर से चली जाती है और किसी और से शादी कर लेती है. वहीं दिव्यांका त्रिपाठी इस शो में दांत की डाक्टर हैं और आगे जाकर उनकी शादी रमन भल्ला से होती है. इशिता एक डेंटिस्ट है जो अपने परिवार, घर, बच्चे और बिजनेस सभी कुछ बेहतरीन तरीके से संभालती है.
 
 
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाटी को इस शो से काफी फेम मिली है. इसी शो के सेट पर दिव्यांका को अपने लाइफ पार्टनर विवेक दहिया मिले थे और एक दूसरे को काफी दिनों तक डेट करने के बाद साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी. इस शो से दिव्यांका को लोग इतना ज्यादा पसंद करने लगे जिसकी वजह से लोग उन्हें प्यार से इशिता कहकर ही पुकारते हैं. शो में दिव्यांका का नाम इशिता भल्ला है. 
 
 
 

Hayye mere salman khan #Divek #MrAndMrsDahiya #DDahiyas #spreadVDlove #Vivekdahiyafanclub @vivekdahiya @divyankatripathidahiya

A post shared by Vivek Dahiya FanClub (@vivekdahiyafanclub_) on

 

Them #Divek #MrAndMrsDahiya # DDahiyas #SpreadVDlove #Vivekdahiyafanclub @vivekdahiya @divyankatripathidahiya

A post shared by Vivek Dahiya FanClub(@vivekdahiyafanclub_) on

टाइगर जिंदा है थीम म्यूजिकल टीजर: सलमान खान-कैटरीना कैफ का फुल एक्शन डोज

टाइगर जिंदा है थीम टीजर रिलीज: सलमान खान के फैंस बोले, टाइगर जिंदा था, जिंदा है और जिंदा रहेगा

Tags

Advertisement