टाइगर जिंदा है का थीम वीडियो लॉन्च हो चुका है. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.
मुंबई. टाइगर जिंदा है का थीम वीडियो लॉन्च हो चुका है. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है से आए दिन नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में फिल्म को लेकर बेसब्री और भी बढ़ती जा रही है. आज टाइगर जिंदा है का पहला म्यूजिकल टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बीच टाइगर जिंदा है के सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. ये सभी तस्वीरें यश राज फिल्म्स ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर की हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरें टाइगर जिंदा है के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर की हैं. इस तस्वीर में सलमान खान फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर टाइगर जिंदा है कि शूटिंग के टाइम की हैं. इसमें सलमान खान पुरानी जंग लगी गाड़ी में बैठकर दोनों हाथों से खिड़की के जरिए बंदूक चलाते नजर आ रहे हैं.
यह तस्वीर टाइगर जिंदा है के सेट से शेयर की गई हैं. इस तस्वीर में सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सलमान खाऩ और कैटरीना कैफ एक खतरनाक एक्शन सीन की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सलमान खान बर्फ के बीच में एक्शन लुक में नजर आ रहे हैं.यह तस्वीरें सलमान खान के फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं. वहीं दूसर ओर सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला म्यूजिकल टीजर रिलीज किया गया है. यह सिर्फ म्यूजिकल ओडियो टीजर है, जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान अपने हाथों में बंदूक लिये हुए है और बिल्कुल अक्रामक अवतार यानी फुल ऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं.
Roaring action awaits. #TigerZindaHai @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @TigerZindaHai pic.twitter.com/xgLMhOCdI1
— Yash Raj Films (@yrf) November 3, 2017
Power-packed squad#TigerZindaHai #KatrinaKaif | @aliabbaszafar | @TigerZindaHai pic.twitter.com/Ev4H4mAPMX
— Yash Raj Films (@yrf) November 3, 2017
Tiger & Zoya shot intense action sequences braving brutal winter. #TigerZindaHai Read more: https://t.co/SUEd6gX7Ps pic.twitter.com/HmsW7qINGB
— #TigerZindaHai (@TigerZindaHai) November 2, 2017
.@BeingSalmanKhan shot for tough action scenes braving extreme cold, like a true Tiger. #TigerZindaHai Read more: https://t.co/SUEd6gX7Ps pic.twitter.com/iVnZHiqXQm
— #TigerZindaHai (@TigerZindaHai) November 2, 2017
Action. Drama. Adrenaline. Listen to the #TigerZindaHai theme teaser for all of it! @TigerZindaHai https://t.co/wkF2EYaWbz
— YRF Music (@yrfmusic) November 3, 2017