Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर जिंदा है थीम म्यूजिकल टीजर: सलमान खान-कैटरीना कैफ का फुल एक्शन डोज

टाइगर जिंदा है थीम म्यूजिकल टीजर: सलमान खान-कैटरीना कैफ का फुल एक्शन डोज

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला म्यूजिकल टीजर रिलीज किया गया है.

Advertisement
  • November 4, 2017 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला म्यूजिकल टीजर रिलीज किया गया है. और सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ म्यूजिकल ओडियो टीजर है. इसमें दिखाया गया है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान अपने हाथों में बंदूक लिये हुए है और बिल्कुल अक्रामक अवतार यानी फुल अॉन एक्शन में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को 22 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन इन सबमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि टाइगर जिंदा है अपने रिलीज से पहले ही लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही है.
 
इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर और वीडियो रिलीज किये गए है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  इस फिल्म को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म में काफी एक्शन सीन्स, ड्रामा और रोमांस देखन को मिलेगा. अभी तक इस फिल्म के जितने भी पोस्टर रिलीज किये गये है इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी आपको काफी पसंद आने वाली है.
 
बता दें ‘टाइगर जिंदा है’ को अली अब्बास ने डॉयरेक्ट किया है और इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. सलमान खान की ये फिल्म यशराज फिल्म बैनर तली बनी हैं. टाइगर जिंदा है फिल्म का पहला पोस्टर छोटी दिवाली पर रिलीज किया गया था, तो वहीं इस बार छठ पूजा के मौके पर इसका दूसरा पोस्टर जारी किया गया है. जहां फिल्म के पहले पोस्टर में सलमान खान टाइगर अवताऱ में नजर आए थे तो वहीं फिल्म के दूसरे पोस्टर में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी फुल एक्शन में नजर आईं थीं.
 
It’s alright to not keep calm! #TigerZindaHai trailer coming on 7th November #4DaysForTZHTrailer | @TigerZindaHai pic.twitter.com/gU75xlm7bc

बिग बॉस 11: बिहार पर कमेंट कर फंसे सलमान खान, ट्विटर पर लोग बोले- हां बिहार में बोलते हैं ‘ब्रो’

Tags

Advertisement