November 3, 2017 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. आज सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की फिल्म इत्तेफाक ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अभय चोपड़ा के द्वारा निर्देशित ये फिल्म थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है. मर्डर मिस्ट्री जैसी फिल्म ने काफी लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता इस वजह से भी है क्योंकि ये फिल्म 1969 में आई राजेश खन्ना की इत्तेफाक का रिमेक है. फिल्म को रेड चिलिच एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसीलिए इस फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान ने भी प्रमोट किया था. जिन लोगों ने पुरानी इत्तेफाक देखी है उन्हें बता दें कि ये फिल्म पहले की फिल्म का रिमेक जरूर है लेकिन नई इत्तेफाक में नए एलीमेंट्स जोड़े गए हैं. जो शायद दर्शकों को भा सकते हैं.
बीरआर चोपड़ा के पोते द्वारा ये फिल्म मर्डर केस पर आधारित है. ये कहानी फिल्म के विक्रम सेठी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और माया (सोनाक्षी सिन्हा) के चारों ओर रहती है. इस फिल्म में कई ट्विस्ट जोड़े गए हैं. कहानी में दिलचस्प ये है कि फिल्म के दोनों पात्रों के पार्टनर का मर्डर हो जाता है. इन दोनों मर्डर का शक विक्रम सेठी और माया पर रहता है. इस केस की जांच इंस्पेक्टर देव (अक्षय खन्ना) करते हैं. देव के द्वारा पूछताछ करने पर दोनों एक दम अलग अलग कहानी सुनाते हैं. विक्रम बताता है कि वो माया को बखूबी जानता है लेकिन माया कहती है कि विक्रम घर का जबरदस्ती घुस आया है वो उसे नहीं जानती है.
इस रोमांच के साथ पूरी फिल्म दर्शाई गई है. इंस्पेक्टर देव के द्वारा पूछताछ के दौरान कभी शक होता है कि आरोपी माया है तो कभी लगता है कि आरोपी विक्रम है. जैसा कि इत्तेफाक फिल्म के ट्रेलर में अक्षय का एक डायलॉग कहते नजर आए थे जिसमे वे कहतें है कि इस कहानी के तीन पहलू हैं. एक माया का, एक विक्रम का और एक सच का.. जिसे हमे सच ढूंढना है. इसी डायलॉग के साथ फिल्म का इंटरवल होता है. इंटरवल के बाद जब आप जानेंगे कि खूनी कौन है तो आप हैरान हो जाएंगे. इस फिल्म की खास बात ये रही कि फिल्म में थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री की थीम पर खरी उतरती है.