Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे की हरकतों से परेशान होकर फिर जेल से भागे विकास गुप्ता, कहा- शो छोड़ना चाहता हूं
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे की हरकतों से परेशान होकर फिर जेल से भागे विकास गुप्ता, कहा- शो छोड़ना चाहता हूं
सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 दिन पर दिन लोगों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा है. बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
November 3, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 दिन पर दिन लोगों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा है. बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इतना ही नहीं विकास गुप्ता 2 नवंबर के एपिसोड में घर से शिल्पा से परेशान होकर घर से भागने की कोशिश भी कर चुके हैं, हालांकि बिग बॉस उन्हें रोक देते हैं और कंफेशन रूम में बुलाते हैं और विकास गुप्ता फिर से काल-कोठरी में चले जाते हैं. लेकिन क्या विकास गुप्ता एकबार फिर से भागने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, बिग बॉस के समझाने के बाद भी शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता को परेशान करना बंद नहीं कर रही हैं.
बिग बॉस 11 का 3 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड यानि आज रात के एपिसो़ड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शिल्पा शिंद काल-कोठरी में मौजूद विकास गुप्ता को लगातार परेशान करती हुई दिख रही हैं. शिल्पा विकास को सोने भी नहीं दे रही हैं.
इतना ही नहीं जब विकास गुप्ता तंग आकर मुंह पर चादर ड़ाल कर सो जाते हैं तो शिल्पा शिंदे बाहर से काल-कोठरी के अंदर सामान फैंकने लग जाती हैं और डंडे से विकास के मुंह से चादर हटा देती हैं, जिस पर विकास काफी भड़क जाते हैं और लव से कहते हैं काल-कोठरी का ताला खोलो उन्हें वॉशरूम जाना है.
इसके बाद विकास गुप्ता बाहर आकर बिग बॉस से कहते हैं कि उन्हें कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाए वो इतनी तकलीफ के साथ यहां नहीं रहेंगे और उन्हें इस शो में आगे नहीं खेलना चाहते हैं. इस पर लव कहते हैं अंदर चलिए तो विकास उन्हें टच करने के लिए मना करते हैं तो इस पर लव कहते हैं कि वो उनकी जिम्मेदारी है. तो विकास गुप्ता चिल्लाकर कहते हैं कि उनके हाथ में दर्द है और सिर में भी, मैं कोशिश कर रहा हूं सोने की, मुझे बहुत तकलीफ हो रही है.
इसके बाद विकास गुप्ता काल-कोठरी के अंदर जाकर खिड़की से फिर से बाहर निकलने लगते हैं. इस दौरान सभी घरवाले उन्हें मना करते हैं लेकिन विकास किसी की नहीं सुनते और बाहर आकर कहते हैं मैं शो छोड़ रहा हूं.