नई दिल्ली. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का जलवा आज भी कायम है. यही वजह है कि दुनिया की 100 सबसे ताकतवर औरतों की फोर्ब्स की लिस्ट 2017 में प्रियंका चोपड़ा जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल और क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा फोर्ब्स की इस लिस्ट में 97वां स्थान पर हैं, वहीं दुनिया की सबसे ताकतवर महिला के रूप में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल टॉप पर हैं.
प्रियंका चोपड़ा के अलावा फोर्ब्स की इस सूची में चार और भारतीय महिलाओं ने जगह कायम की है. आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर इस लिस्ट में 32वें स्थान पर हैं, वहीं एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा को इस लिस्ट में 57वां स्थान मिला है. बायोकॉन की फाउंडर चेयर किरण मजूमदार शॉ 71वें स्थान पर रही हैं और एचटी मीडिया की एडिटोरियल डायरेक्टर और चेयरपर्सन शोभना भरतीया 92वें स्थान पर रही हैं.
हालांकि, इस लिस्ट में भारतीय मूल की अन्य महिलाओं का भी दबदबा रहा. इस लिस्ट में पेप्सीको सीईओ इंद्रा नुई 11वें स्थान पर रहीं, वहीं भारतीय अमेरिकी निक्की हेल्स 43वें स्थान पर रहीं. अगर ओवरऑल की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर एंजेला मर्केल का दबदबा कायम रहा और लगातार सात साल से वो टॉपर बनी हुई हैं. वहीं पूरे 12 साल से वो फोर्ब्स की इस लिस्ट में जगह बनाती रही हैं. इस लिस्ट में यूके की प्राइम मिनिस्टर थेरेसा मे दूसरी स्थान पर रहीं.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की को चेयर मेलिंडा गेट्स रहीं. फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग 4थे स्थान पर रहीं वहीं, जीएम की सीईओ मेरी बर्रा को पांचवा स्थान हासिल हुआ. इस साल फोर्ब्स की ताजा सूची में 23 नये नामों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस लिस्ट में न्यूकमर्स में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को 19वां स्थान हासिल हुआ है.
ये भी पढ़ें-
वीडियो-
वीडियो-