Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इत्तेफाकः सोनाक्षी ने बताया, फिल्म के क्रू को भी नहीं पता कि कौन है असली कातिल?

इत्तेफाकः सोनाक्षी ने बताया, फिल्म के क्रू को भी नहीं पता कि कौन है असली कातिल?

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स को थ्रिलर से भरपूर बनाए रखने के लिए कई वैकल्पिक शॉट्स (क्लाइमेक्स शॉट्स) लिए गए थे, ताकि किसी भी हाल में फिल्म का क्लाइमेक्स लीक न हो.

Advertisement
  • November 2, 2017 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘इत्तेफाक’ 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स को थ्रिलर से भरपूर बनाए रखने के लिए कई वैकल्पिक शॉट्स (क्लाइमेक्स शॉट्स) लिए गए थे, ताकि किसी भी हाल में फिल्म का क्लाइमेक्स लीक न हो. इसके लिए बाकायदा अभय चोपड़ा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की टीम सोशल मीडिया पर ‘से नो टू स्पॉइलर’ कैंपेन भी चला रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कैंपेन फिल्म का क्लाइमेक्स बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है.
 
फिल्म के बारे में बताते हुए सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि ‘इत्तेफाक’ टीम ने फिल्म में अंत तक कत्ल का रहस्य बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश की है. इसके लिए कई तरह के प्रयोग किए गए. फिल्म के प्रमोशन के दौरान क्लाइमेक्स के बारे में बात करते हुए ‘कॉफी विद करण’ के होस्ट और फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर ने फिल्म की स्टार कास्ट सिद्धार्थ, सोनाक्षी और अक्षय से मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या वो अपने दोस्तों के सामने फिल्म के सस्पेंस थ्रिलर का पर्दाफाश कर दें.
 
‘इत्तेफाक’ की यूएसपी सस्पेंस थ्रिलर के बारे में सोनाक्षी ने बताया कि डायरेक्टर अभय चोपड़ा ने फिल्म में सस्पेंस बरकरार रखने के लिए अतिरिक्त मापदंड बनाए रखे. सोनाक्षी कहती हैं, ‘हमने एंडिंग के लिए कई वैकल्पिक शूट किए हैं. कैमरामैन, लाइटमैन या क्रू के किसी भी मेंबर को फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में पता नहीं होगा. फिल्म के क्लाइमेक्स का खुलासा न होने पाए इसके लिए ही हमने कई एंडिंग शूट किए हैं ताकि कोई भी फिल्म का क्लाइमेक्स लीक न कर पाए.’
 
बताते चलें कि ‘इत्तेफाक’ 1969 में आई यश चोपड़ा की हिट फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है. यश चोपड़ा के भतीजे अभय चोपड़ा ‘इत्तेफाक’ के डायरेक्टर हैं. रेनू चोपड़ा, जुनो चोपड़ा का बी.आर. स्टूडियो, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं. 3 नवंबर को ‘इत्तेफाक’ के साथ-साथ राखी शांडिल्य की रोमांटिक कॉमेडी ‘रिबन’ और मिलिंद राउ की हॉरर फिल्म ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’ रिलीज होगी.
 
 
 

Tags

Advertisement