मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंटों के बीच विवाद हर रोज बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट ने आपसी सहमति से विकास गुप्ता को काल-कोठरी भेज दिया है, वहीं दूसरी ओर आकाश ददलानी अपनी ही मस्ती में नजर आए. जी हां आकाश ददलानी ने बिग बॉस के घर में एक और नया रैप सॉन्ग बनाया है. आकाश ददलाना के नए रैप सॉन्ग का टाइटल है ‘ये बिग बॉस का घर है…’ खास बात यह है कि इस बार आकाश के इस रैप सॉन्ग पर हितेन तेजवानी और हिना खान भी झूमती हुई नजर आईं.
दरअसल, बिग बॉस 11 के 2 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड यानि आज दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आकाश ददलानी बिग बॉस के घर में कैमरे के सामने अपने नए रैप सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आए, खास बात यह है कि इस दौरान आकाश के साथ हितेन तेजवानी भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते हुए नजर आए. जी हां वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले आकाश अपने नए रैप सॉन्ग को गाते हुए उस पर झूम रहे हैं. इस दौरान हितेन उन्हें देख रहे होते हैं. थोड़ी देर बाद हितेन तेजवानी भी आकाश के साथ सुर में सुर मिलाकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
सिर्फ हितेन ही नहीं कुछ देर बाद हिना खान भी आकाश ददलानी के इस नए रैप सॉन्ग पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में सभी घरवालों ने बिग बॉस लग्जरी टास्क के दौरान सबसे खराब प्रदर्शन के तौर पर विकास गुप्ता का नाम सिलेक्ट किया है, जिसके बाद उन्हें काल-कोठरी जाना पड़ा. इस दौरान हिना खान, लव समेत कई कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के नाम का चुनाव करते दिखे. वहीं प्रियांक शर्मा ने कहते हैं कि मैं जो दो नाम बताना चाहता हूं वो है एक शिल्पा शिंदे का और दूसरा विकास गुप्ता का. इस पर शिल्पा प्रियांक की बातें सुनकर हैरान रह जाती हैं और शिल्पा गुस्में आ जाती हैं.