Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की इत्तेफाक में अक्षय कुमार हैं असली खूनी?

सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की इत्तेफाक में अक्षय कुमार हैं असली खूनी?

थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म इत्तेफाक 3 नवंबर 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, दर्शक इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने भी लोगों से इस बात की गुजारिश की है वह फिल्म के स्पॉयलर को लीक न करें. इस तरह फिल्म के सस्पेंस को बनाए रखने की भरपूर कोशिश की जा रही है.

Advertisement
  • November 2, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म इत्तेफाक 3 नवंबर 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, दर्शक इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इत्तेफाक का प्रोड्यूसर होने के कारण करण जौहर और शाहरुख खान दर्शकों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि कोई भी स्पॉयलर लीक ना करें. केवल शाहरुख खान और करण जौहर ने ही नहीं बल्कि अब अक्षय कुमार ने भी लोगों से इस बात की गुजारिश की है वह फिल्म के स्पॉयलर को लीक न करें. इस तरह फिल्म के सस्पेंस को बनाए रखने की भरपूर कोशिश की जा रही है.
 
अक्षय कुमार ने कहा कि कहा कि इत्तेफाक एक थ्रिलर फिल्म है, अगर फिल्म का स्पॉयलर लीक हो जाता है तो फिल्म देखने का मजा किरकिरा हो जाएगा. फिल्म इत्तेफाक से जुड़ी एक मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में मर्डर करने वालों में अभी तक सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना के बारे में सोच रहा था क्योंकि वह मुख्य भूमिका में हैं लेकिन अब अक्षय कुमार के इस वीडियो में कहा है कि हो सकता है फिल्म में वो खूनी निकले. अब इस बात का पता तो फिल्म इत्तेफाक के अंत में दर्शकों को चलेगा कि फिल्म के क्लाइमैक्स में क्या बदलाव किया गया है. 
 
बता दें कि अक्षय कुमार ने खुद का नाम लेकर फिल्म से जुड़े सस्पेंस को और गहरा करने की कोशिश की है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म यश चोपड़ा की साल 1969 में आई कल्ट क्लासिक ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है. इस रीमेक में अक्षय के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं. ‘इत्तेफाक’ को अभय चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है.
 

 

Tags

Advertisement