थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म इत्तेफाक 3 नवंबर 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, दर्शक इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने भी लोगों से इस बात की गुजारिश की है वह फिल्म के स्पॉयलर को लीक न करें. इस तरह फिल्म के सस्पेंस को बनाए रखने की भरपूर कोशिश की जा रही है.
Thanks a ton @akshaykumar for doing this! For requesting everyone to NOT reveal the spoilers!!! Thank you my friend….#IttefaqThisFriday pic.twitter.com/ryNCS8JBnQ
— Karan Johar (@karanjohar) October 31, 2017