मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंटों के बीच विवाद हर रोज बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस का इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क खत्म हो गया है. इस टास्क में व्यापरी विकास गुप्ता अपनी विरोधी व्यापारी शिल्पा शिंदे से जीत गए हैं. लेकिन ये क्या बिग बॉस लग्जरी टास्क में जीतने के बाद अब कई घरवाले काल-कोठरी के लिए विकास का नाम सिलेक्ट कर रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस 11 के 2 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड यानि आज दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सभी घरवाले एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बिग बॉस कहते हैं कि सभी घरवाले आपसी सहमति से घर के दो ऐसे सदस्यों का नाम चुने जिसका प्रदर्शन पूरे टास्क के दौरान निराशाजनक रहा है. जिसकी वजह से वो दो सदस्य काल-कोठरी के पात्र बनेंगे. इसके अलावा बिग बॉस आगे यह भी कहते हैं कि अब से काल-कोठरी के अंदर जाना मजा नहीं वाकई एक सजा ही होगा.
बिग बॉस कहते हैं कि अब से काल-कोठरी में रहने वालें सदस्यों को दिन में सिर्फ दो वक्त का खाना ही मिलेगा उसके अलावा और कुछ भी नहीं. इसके बाद सबसे पहले प्रियांक बोलते हैं कि मैं जो दो नाम बताना चाहता हूं वो है एक शिल्पा शिंदे का और दूसरा विकास गुप्ता का. इस पर शिल्पा प्रियांक की बातें सुनकर हैरान रह जाती हैं और शिल्पा गुस्में आ जाती हैं. शिल्पा कहती हैं कि एक-एक ने अपनी औकात दिखा दी है.
वहीं दूसरी ओर हिना खान विकास गुप्ता का नाम सिलेक्ट करते हुए कहती हैं कि विकास ने पहले ही अपनी तिजौरी का ध्यान नहीं रखा, जबकि उसको उसके टीम वालों ने बोला. वहीं इस हफ्ते के कप्तान लव भी काल-कोठरी के लिए विकास गुप्ता का नाम सिलेक्ट करते हुए कहते हैं कि पूरे टास्क में क्या किया कुछ कोशिश की. इसके बाद एक-एक करके कई घरवाले विकास गुप्ता पर चढ़ जाते हैं.