रिलीज से ठीक पहले सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की ‘इत्तेफाक’ का नया थ्रिलर प्रोमो
रिलीज से ठीक पहले सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की ‘इत्तेफाक’ का नया थ्रिलर प्रोमो
थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म इत्तेफाक का प्रोमो रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म इत्तेफाक का ट्रेलर पहले आ चुका है.
November 2, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म इत्तेफाक का प्रोमो रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म इत्तेफाक का ट्रेलर पहले आ चुका है. काफी लंबे समय के बाद आ रही मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी. इस प्रोमो वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना नज़र आ रहे हैं. 1 नवंबर को रिलीज हुए इस प्रोमों को अभी तक लगभग 30 हजार लोग देख चुके हैं. जबकि इत्तेफाक के ट्रेलर को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बुधवार को 26 सैकेंड के इस प्रोमों को रिलीज किया गया. इस प्रोमो में अक्षय खन्ना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि अक्षय खन्ना सिद्धार्थ के किरदार का पर्दा फाश करने की कोशिश में लगे हुए हैं. अक्षय अपनी इंवेस्टिगेशन में सिद्धार्थ को तंज भरे लहजे में कहते हैं कि वाकई में तुम तो बहुत बड़े लेखक हो. बहुत अच्छा लिखा. बता दें कि यह फिल्म 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म इत्तेफाक का नया वर्जन है. रियल इत्तेफाक फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसे अभय चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में राजेश खन्ना का किरदार सिद्दार्थ मल्होत्रा, अभिनेत्री नन्दा का किरदार सोनाक्षी सिन्हा और ओम पुरी का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. फिल्म थ्रिलिंग और रहस्यमयी कहानी है जो एक रात को घटित हुई घटना के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 3 नवंबर को रिलीज होगी. गौलतलब है कि 6 अक्टूबर को फिल्म इत्तेकाफ फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था. इत्तेफाक का करीब 2.27 का यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर था. इत्तेफाक का न्यू प्रोमो नीचे वीडियो में देखें.