Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की इन शानदार मूवीज के बेस्ट लुक्स तो शायद ही कोई भूल पाए

Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की इन शानदार मूवीज के बेस्ट लुक्स तो शायद ही कोई भूल पाए

शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं, किंग खान के जन्मदिन की तैयारियां जोरों-शोरों से जल रही हैं. आज हम शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी कुछ शानदार मूवीज के बेस्ट लुक्स तो शायद ही कोई भूल पाए.

Advertisement
  • November 2, 2017 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं, किंग खान के जन्मदिन की तैयारियां जोरों-शोरों से जल रही हैं. आज हम शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी कुछ शानदार लुक वाली तस्वीरें दिखाएंगे. आज रात अलीबाग स्थित उनके फार्महाउस पर ग्रेंड बर्थडे पार्टी का आयोजन होगा. क्या आप लोग जानते हैं कि बड़े पर्दे के सुपरहीरो शाहरुख खान कभी एक्टिंग करना ही नहीं चाहते थे, वह इंडियन आर्मी में जॉब करना चाहते थे. यही वजह थी कि उन्होंने एक आर्मी स्कूल में एडमिशन भी लिया था लेकिन उनकी मां नहीं चाहती थीं कि शाहरुख आर्मी में जाएं.
 
आज हम शाहरुख खान से जुड़ी कुछ ऐसी बातों से आपको रू-ब-रू कराएंगे जिनसे आप अभी तक अंजान हैं. किंग खान की जिंदगी में एक दौरा ऐसा भी आया जब उन्होंने जिंदा रहने के लिए अपना कैमरा तक बेच दिया था. बता दें कि ये उन दिनों की बात है जब शाहरुख खान दिल्ली में थिएटर कर रहे थे. 
 
 
 
हर साल शाहरुख खान तकरीबन 202 करोड़ रुपए कमाते हैं, बता दें कि वह ऐसी फिल्मों की वजह से सुपरस्टार बने जिन्हें अन्य कलाकारों ने ठुकरा दिया था. शाहरुख की पहली फिल्म दिवाना थी, इस फिल्म में जो किरदार किंग खान को दिया गया उसके लिए फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद साउथ के स्टार नागार्जुन थे. 
 
 
बता दें कि शाहरुख खान जब दिल्ली से मुंबई आए तो जो उन्हें पहला ऑफर मिला उनमें से एक हेमा मालिनी निर्देशित फिल्म ‘दिल आसनां है’ भी थी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की निर्माता और निर्देशक हेमा मालिनी ही थीं. 
 
 
शाहरुख खान ने दिल्ली की गलियों में अपना बचपन गुजारा, कॉलेज की बदमाशियों से लेकर मुंबई के जुहू बीच पर सरेआम अपने प्यार, गौरी का हाथ मांगने की कहानी भी लाजवाब रही हैं.
 
 
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की, बड़े पर्दे पर उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शाहरुख ने एक से बढ़कर हिट फिल्में दीं और बेस्ट एक्टर के लिए 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता.
 
 
शाहरुख खान नाम को तो पूरी दुनिया जानती है लेकिन क्या आप किंग खान के असली नाम से वाकीफ हैं? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको शाहरुख खान के असली नाम बताते हैं. शाहरुख का असली नाम अब्दुल रहमान है.
 
 
शाहरुख खान के करीबी सूत्र बताते हैं कि उन्हें परफ्यूम्स का काफी शौक रहा है और वह कई तरह के परफ्यूम की शॉपिंग खूब करते हैं. बता दें कि किंग खान के पास परफ्यूम्स का काफी कलेक्शन हैं.
 
 
शाहरुख खान ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर,कुछ कुछ होता है,वीर जारा और देवदास, ओम शांति ओमजैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 
 
 
शाहरुख खान के बारे में एक और खास बात पता चली थी कि जब वह 6 साल के थे तो उनकी नानी ने उन्हें गोद ले लिया था जिसके बाद वह अपनी नानी के साथ ही रहा करते थे. बता दें कि नानी के गुजर जाने के बाद शाहरुख फिर से अपने पैरेंट्स के पास चले गए थे.
 

ये भी पढ़ें-HB’d Shahrukh Khan: शाहरुख खान के ये रोमांटिक गाने आज भी युवाओं की जुबां पर रहते हैं

ये भी पढ़ें-HB’d Shahrukh Khan: शाहरुख खान के ये रोमांटिक गाने आज भी युवाओं की जुबां पर रहते हैं

Tags

Advertisement