हैप्पी बर्थडे: शाहरुख खान के 10 दमदार और रोमांटिक डायलॉग
हैप्पी बर्थडे: शाहरुख खान के 10 दमदार और रोमांटिक डायलॉग
शाहरुख खान वैसे तो 50 पार हो गए हैं और वो आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई दशक शाहरुख खान बॉलीवुड में गुजार चुके हैं. शाहरुख खान ने शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर आज कल की पीढ़ी के साथ काम किया है.
November 2, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. शाहरुख खान वैसे तो 50 पार हो गए हैं और वो आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई दशक शाहरुख खान बॉलीवुड में गुजार चुके हैं. शाहरुख खान ने शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर आज कल की पीढ़ी के साथ काम किया है. इन दशकों में शाहरुख खान ने तमाम तरह की फिल्में की हैं. बेशक वो एक्शन से भरपूर रा-वन हो या डॉन या कुछ कुछ होता है जैसे रोमांटिक फिल्म. माई नेम इज खान जैसी फिल्म का एक दम डिफरेंट किरदार तो शायद ही कोई भूला होगा. शाहरुख खान की फिल्मों की खासियत ये रही हैं कि इनकी फिल्मों और गाने ही नहीं बल्कि डायलॉग भी सुपरहिट रहे हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन पर हम आपको उनकी फिल्मों से जुड़े ऐसे डायलॉग बताने जा रहे हैं जो हमारी जिंदगी की कई परिस्थितियों में बिल्कुल फिट बैठते हैं.
1. हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं- ऐसा तो कभी शायद ही कभी हुआ हो कि इस डायलॉग प्रयोग आपने न किया हो. इस संवाद ने शाहरुख खान को भी अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था. दरअसल शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह बनाने में फिल्म ‘बाजीगर’ का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसमें बदला लेने वाले आशिक बने शाहरुख खान का एक डायलॉग खूब चर्चित हुआ ‘कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं’.
2. हम एक बार जीते हैं, हम एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार..एक ही बार होता है- हर किसी की जिंदगी में प्यार का एहसास एक बार जरूर होता है. और शाहरुख खान ने तो प्यार यानि रोमांस के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीता है. ऐसे ही ये प्यारा सा डायलॉग शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है से हैं.
3. कोई बात नहीं सेनोरिटा…बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं- इस डायलॉग से तो शायद ही कोई परिचित न हो. दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म को ये संवाद लोग आज भी बुदबुदाते रहते हैं. ऐसे ही सवांदों के जरिए शाहरुख खान को किंग खान और बॉलीवुड का बेस्ट रोमांटिक एक्टर कहा जाता है.
4. कल हो ना हो– ये डायलॉग कल हो न हो फिल्म का है. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था.
5.आप भी कमाल करती हैं मां- ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने कई बेहतरीन डायलॉग दिए हैं. इनमें एक शाहरुख खान का ये डायलॉग ‘आप भी कमाल करती हैं मां, अभी-अभी तो आपने मुझे बेटा बोला और एक ही पल में पराया कर दिया’. फिल्म में शाहरुख ये डायलॉग काजोल की मां को बोलते हैं.
6. सत्तर मिनट…सत्तर मिनट है तुम्हारे पास, शायद तुम्हारी जिंदगी के सबसे खास सत्तर मिनट- चक दे इंडिया फिल्म का ये बेहद लोकप्रिय डायलॉग है. ये जिंदगी हमें सिर्फ प्रेरित ही नहीं बल्कि कुछ करने का जज्बा भी देती है. इस फिल्म की तरह ये डायलॉग ही सुपरहिट रहा है.
7. कौन कम्बख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है..हम तो पीते हैं कि यहां बैठ सकें, तुम्हें देख सकें, तुम्हें बर्दाश्त कर सकें- देवदास फिल्म वैसे तो कई भाषाओं में बन चुकी हैं. वास्तव में देवदास शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास था जिस पर कई फिल्में बनीं. ये डायलॉग देवदास उपन्यास पर पर बनी तीसरी और पहली रंगीन फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित प्रमुख भूमिका में थी. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था.
8. ‘प्यार दोस्ती है. अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उसे कभी प्यार कर ही नहीं सकता, क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं’ – ये संवाद आजकल के युवाओं की जुबां पर रहता है. हकीकत तो यही है कि किसी की भी जीवनसाथी का सबसे पहला गुण यही होना चाहिए की वो उसकी सबसे बेहतर दोस्त हो.
9-‘मैं आज भी उससे उतनी ही मोहब्बत करता हूं…और इसलिए नहीं कि कोई और नहीं…पर इसलिए कि उससे मोहब्बत करने से फुर्सत ही नहीं मिली’- ये संवाद शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से है. इस संवाद ने तो दर्शको का दिल जीत लिया था.
10- ‘डोंट अंडरस्टीमेट द पावर ऑफ ए कॉमन मैन’- शाहरुख खान की बेस्ट कॉमेडी फिल्म तो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से अच्छी हो ही नहीं सकती. इस फिल्म में कई डायलॉग है जो सुपरहिट रहे हैं. ऐसे ही ‘डोंट अंडरस्टीमेट द पावर ऑफ ए कॉमन मैन’ डायलॉग ने तो लोगों को खूब हंसाया था.