हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान: शाहरुख खान के ये रोमांटिक गाने आज भी युवाओं की जुबां पर रहते हैं
हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान: शाहरुख खान के ये रोमांटिक गाने आज भी युवाओं की जुबां पर रहते हैं
आज शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान को बॉलीवुड का बाहशाह या किंग खान कह कर पुकाराते हैं. शाहरुख बॉलीवुड में एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बिना किसी गॉड फादर के अपना सुनहरा करियर बनाया.
November 2, 2017 2:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. आज शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान को बॉलीवुड का बाहशाह या किंग खान कह कर पुकाराते हैं. शाहरुख बॉलीवुड में एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बिना किसी गॉड फादर के अपना सुनहरा करियर बनाया. शाहरुख खान ने दिल्ली से मुंबई तक का सफर बिना किसी सहारे के बखूबी पूरा किया है. आज देश में कई लोग शाहरुख खान बनना चाहते हैं. शाहरुख खान ने अपने सिनमाई करियर में सैंकड़ों सुपरहिट फिल्में दी है. जो ऑस्कर के मुकाम तक भी पहुंची हैं.
शाहरुख खान की अगर शिक्षा की बात करें तो किंग खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में डिग्री ली. इसके बाद किंग खान दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास्टर्स करने के लिए एडमिशन लिया, हालांकि वो मास्टर्स पूरा नहीं कर पाए थे. शाहरुख खान ने रंगमंच से अपने करियर की शरुआत की थी. आज रंगमंच से शुरुआत करने वाले अभिनेता शाहरुख खान को विश्व ख्याति प्राप्त है. बता दें शाहरुख खान ने अपने सिनमाई करियर में 11 फिल्में ऐसी की हैं जिन फिल्मों ने पूरे विश्व में 2 बिलियन से ज्यादा का व्यवसाय किया था. दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है, देवदास, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, रा-वन, कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो और वीर जारा ऐसी फिल्में हैं जो सिर्फ अभिनय के लिए नहीं बल्कि व्यवसाय के मामले में भी आगे हैं. शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम हासिल किए जो हर किसी के बस की न हो. इसी प्रकार वेल्थ रिसर्च फर्म वैल्थ एक्स के मुताबिक किंग खान पहले सबसे अमीर भारतीय अभिनेता बने थें. उस समय फर्म ने अभिनेता शाहरुख खान की कुल संपत्ति 3660 करोड़ रुपए आंकी थी, जोकि अब पहले के मुकाबले बढ़ चुकी हैं.
आज शाहरुख खान के 52वें जन्मदिन पर हम आपको शाहरुख खान के ऐसे रोमेंटिक गाने सुनाने जा रहे हैं जिन्हें शायद ही आप भूले होंगे और न ही कभी भूल पाएंगे. शाहरुख खान की फिल्मों के गाने भी हमेशा सुपर डुपर रहे हैं. दरअसल शाहरुख खान को रोमांटिक किंग कहना भी गलत नहीं होगा. शाहरुख को उनके निजी जीवन में बेहद शर्मीला यानि शाय किस्म का शख्स बताया जाता है. लेकिन पर्दे पर शाहरुख को उनके रोमांटिक अंदाज लाखों करोड़ों लोगों की दीवाना बनाता है.