Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीप‍िका, कटरीना, आलिया संग शाहरुख के बर्थ डे पार्टी में पहुंचे स‍ितारे, देखें Photos

दीप‍िका, कटरीना, आलिया संग शाहरुख के बर्थ डे पार्टी में पहुंचे स‍ितारे, देखें Photos

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स शाहरुख के बर्थडे पार्टी के उनके अलीबाग स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंच गए हैं. आज रात यहीं पर शाहरुख ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया […]

Advertisement
  • November 1, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स शाहरुख के बर्थडे पार्टी के उनके अलीबाग स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंच गए हैं. आज रात यहीं पर शाहरुख ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया है.

#ittefaq se twinning ! @farahkhankunder

A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

 
 
 

#alibaugdiaries @shwetabachchan

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीर पोस्ट की हैं, इनमें शाहरुख खान, गौरी खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, फराह खान और उनकी करीबी दोस्त काजल आनंद दिखाई दे रही हैं.
 

When I was the one posing instead of @iamsrk ! FYI he can put any photographer out of business!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्दार्थ कपूर और फराह शाहरुख की पार्टी के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. इसके बाद करण ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह श्वेदा नंदा के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा आलिया और कैटरीन की भी तस्वीर शेयर की है. शाहरुख की ग्रांड बर्थडे पार्टी में दीपिका पादुकोण भी पहुंची हैं.
 

‪Spot who’s who! party time!‬

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

स्टारडॉटर्स की गैंग जहां भी पहुंचती है वहां उनका धमाकेदार टशन अचछे से देखा जा सकता है. हाल ही में शाहरुख की बेटी सुहाना खान, संजय कपूर की बेटी शहाना कपूर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे एक बार फिर साथ दिखाई दीं. जानकारी के लिए बता दें कि यह तीनों काफी अच्छी दोस्त हैं और अलीबाग के लिए जा कर चुकी हैं. यह सभी गेटवे ऑफ इंडिया से बोट के जरिए अलीबाग के फॉर्म हाउस तक पहुंचे थे. कटरीना और आल‍िया ने साथ में क्‍ल‍िक कराया फोटो. पीछे शाहरुख के बेटे अबराम जो अक्‍सर अपनी क्‍यूटनेस से चर्चा में रहते हैं.
 
 
जो भी बात हो आज रात इन तस्वीरों को देख कर साफ तौर पर ये तो कहा जा सकता है कि शाहरुख की बर्थडे पार्टी काफी धमाकेदार और शानदार रहने वाली है और इन सितारों की मौजूदगी से शाहरुख की इस पार्टी में चार चांद जरुर लगने वाले हैं. 

Tags

Advertisement