Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या इरफान खान जयपुर में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से करेंगे मुलाकात?

क्या इरफान खान जयपुर में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से करेंगे मुलाकात?

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म "क़रीब क़रीब सिंगल" में एक बार फिर अपनी 'लवर ब्वॉय' की छवि से लोगों को रिझाने आ रहे हैं. हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. दरअसल यह फिल्म ऑनलाइन डेटिंग पर आधारित है.

Advertisement
  • November 1, 2017 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म “क़रीब क़रीब सिंगल” में एक बार फिर अपनी ‘लवर ब्वॉय’ की छवि से लोगों को रिझाने आ रहे हैं. हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. दरअसल यह फिल्म ऑनलाइन डेटिंग पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में इरफान उर्फ़ योगी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स की याद में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर में इरफान और उनकी हीरोइन के बीच कुछ नोक-झोक के सीन्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.
 
हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके इरफ़ान खान असल जिंदगी में गुलाबी नगरी जयपुर से वास्ता रखते हैं. कहा जा रहा है कि क्या फिल्म के प्रमोशन के लिए इरफान जयपुर का दौरा करेंगे. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस दौरान इरफान अपने किरदार योगी से प्रेरित होकर असल जिंदगी में अपने पुराने प्यार से मुलाक़ात कर यादों को ताज़ा करेंगे?
 
फिल्म मेकर्स की मानें तो “क़रीब क़रीब सिंगल” की कहानी परियों की दुनिया से निकली एक ऐसे रोमांस की कहानी है, जिसमें ये दिखाया गया है कि हर कहानी का एक पूर्ण अंत हो, यह जरूरी नहीं है. यह फिल्म उम्र के आधे पड़ाव में कदम रख चुके योगी और जया के रोमांस पर केंद्रित है, जो ऑनलाइन एक दूसरे से मिलते हैं.
 
फ़िल्म के ट्रेलर और अभी तक जारी हुए गीतों को दर्शकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को यह असामान्य कहानी खूब पसंद आ रही है. तनुजा चंद्रा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, “क़रीब क़रीब सिंगल” एक जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. फिल्म की शूटिंग बीकानेर, ऋषिकेश और गंगटोक जैसी खूबसूरत जगहों पर की गई है. यह फिल्म 10 नवंबर, 2017 को रिलीज हो रही है. फिल्म के किरदारों और फिल्म मेकर्स को यकीन है कि यह फिल्म जरूर हिट होगी.
 
 

Tags

Advertisement