Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैलोवीन सेलिब्रेशन: निया शर्मा की डार्क ब्लू लिपस्टिक वाली तस्वीर पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट

हैलोवीन सेलिब्रेशन: निया शर्मा की डार्क ब्लू लिपस्टिक वाली तस्वीर पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट

छोटे पर्दे की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर सुर्खियों मे रहती हैं. हाल में ही खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक टास्क करने वाली निया शर्मा ने इससे पहले जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे सीरियल काम कर चुकी हैं.

Advertisement
  • November 1, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. छोटे पर्दे की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर सुर्खियों मे रहती हैं. हाल में ही खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक टास्क करने वाली निया शर्मा ने इससे पहले जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे सीरियल काम कर चुकी हैं. इन दिनों निया अपने नए फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फोटोशूट 31 अक्टूबर को हैलोवीन सेलिब्रेशन का है. इन तस्वीरों में निया ने ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. लेकिन बोल्ड मानी जाने वाली निया ने इन ट्रोलर्स को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. 
 
निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर हैलोवीन सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की. इन फोटोज में निया ने ब्लू क्लर की लिपस्टिक लगाई हुई है और सफेद रंग का वन पीस पहना है. जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं. हैलोवीन के लिए तैयार होना चाहिए था उससे कहीं ज्यादा ग्लेमर्स और डिफरेंट लुक में उन्होंने जबरदस्त फोटोशूट करवाया. लेकिन इन फोटोज को शेयर करने के बाद कुछ ट्वीटर हैंडलर्स ने अजीबो-गरीब व भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि निया तुम ऐसी लग रही हो मानो तुमने इंक की बॉटल निगल ली हो. वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि तुम्हारी लिपस्टिक का कलर बहुत ही बेकार है, बुरा मत मानना लेकिन तुम्हारी लिपस्टिक की पसंद बेहद बुरी है. तो किसी ने पोर्नस्टार तो कुछ ने उन्हें ‘बंदरिया’ कह डाला. जिसके बाद निया ने इन ट्वीटर यूजर को उन्हीं की भाषा में जवाब भी दिया. निया ने कई कमेंट कर ट्रोलर्स को जवाब दिया और कई तरह की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. गौरतलब है कि निया शर्मा एशिया की सेक्सिस्ट वीमेन हॉट की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थीं. बता दें निया शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत काली- एक अग्निपरीक्षा से की थी.
 

When someone asks me to go easy on my choice of lip colors#subtlelook @rishabskhanna

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

Hey!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

Tags

Advertisement