Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋतिक रोशन ने शेयर की अपने बचपन की सो क्यूट वाली तस्वीर

ऋतिक रोशन ने शेयर की अपने बचपन की सो क्यूट वाली तस्वीर

मंगलवार को ऋतिक रोशन ने ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा की. ये तस्वीर किसी फिल्म या शूटिंग की नहीं बल्कि ऋतिक के बचपन की फोटो है. ऋतिक रोशन की बचपन की इस फोटो को उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
  • November 1, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मंगलवार को ऋतिक रोशन ने ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा की. ये तस्वीर किसी फिल्म या शूटिंग की नहीं बल्कि ऋतिक के बचपन की फोटो है. ऋतिक रोशन की बचपन की इस फोटो को उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ घंटों में इस तस्वीर को 11 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करीब एक हजार लोगों ने इस तस्वीर को शेयर भी किया है. बता दें 26 अक्‍टूबर को ऋतिक रोशन की एक्‍स वाइफ सुजैन खान का जन्‍मदिन था और इस बर्थडे के लिए रखी गई पार्टी में सुजैन के सबसे स्‍पेशल गेस्‍ट उनके एक्‍स हसबैंड ही रहे. 

मंगलवार को ऋतिक रोशन ने अपने बचपन की तस्वीर को शेयर किया. इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा कि i think my love for greens started at a very early age.  #eatright #hrx. ऋतिक इस तस्वीर में लगभग एक-डेढ़ साल भर के होंगे. इस फोटो में ऋतिक ने पत्ते मुंह में पकड़ा हुआ हैं. जैसे कि सभी बच्चों की आदत होती है कि हर चीज को मुंह से चबाना शुरू कर देते हैं. वैसे ही ऋतिक इस तस्वीर में पेड़ के पत्ते को चबा रहे हैं.  इस तस्वीर पर लगभग 600 लोगों ने कमेंट किया. 
गौरतलब  है कि बेहद सहज दिखने वाले ऋतिक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. हाल में ही ऋतिक सुजैन के इनविटेशन पर उनकी बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे.सुजैन खान की इस बर्थडे पार्टी में निर्देशक करण जौहर, ट्विंकल खन्ना, सोनाली बेंद्रे जैसे सितारें उनकी जन्मदिन पार्टी में शामिल होंगे. अपने 39वें जन्मदिन पर सुजैन ने कई तस्वीरें शेयर की थी. सुजैन ने ऋतिक रोशन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मेरी जिंदगी के सभी खूबसूरत लोगों के लिए.
 
 

Tags

Advertisement