मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन खुबसूरती की वो मिसाल है जिनकी नीली आखों में हर किसी का दिल डूबना चाहता है. अमिताभ बच्चन परिवार की बहू और अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली ऐशवर्या राय बच्चन का आज 44वां बर्थ डे है. ऐश्वर्या राय हर बार अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं लेकिन ऐश्वर्या इस बार वो अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर रही हैं.
ऐश्वर्या राय का जन्मदिन सेलिब्रेट न करने के पीछे की वजह हैं उनके पापा. दरअसल, इसी साल ऐश्वर्या राय बच्चन के पापा कृष्णाराज राय का निधन हुआ था. इसी वजह से ऐश्वर्या इस साल अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. ऐश्वर्या राय की जिंदगी की बात करें तो ऐश ने अपने करियर में कई सारी फिल्में की हैं, जिनमें से कई फिल्में हिट और सुपरहिट रही हैं. 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जितने से लेकर आज उनके मां बनने के बाद भी उनकी खूबसूरती उनकी पहचान बनी हुई है और आज भी लोग ऐश की एक अदा के दिवाने हैं.
ऐश ने जितनी अपनी फिल्मों में एक्टिंग को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं, उतनी ही उनकी रियल लाईफ भी काफी चर्चा में रही हैं. इतना ही नहीं एक समय ऐसा भी था जब वह अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में छाईं थीं. ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानियों को कैसे भुलाया जा सकता है खासतौर पर सलमान खान के साथ उनके संबंध को लेकर.
ऐश्वर्या राय की सलमान खान से मुलाकात ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान हुई थी. इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए. ऐश्वर्या और सलमान दौरान एक-दूसरे को दिल दे चुके थे. इस वक्त दोनों के रिश्ते काफी चर्चा में भी रहे थें. दोनों कई पार्टियों में भी अक्सर साथ नजर आते थे लेकिन ऐश की जिंदगी में हीरो बनकर आए सलमान खान अचानक उनकी जिंदगी के खलनायक बन गए. जी हां 2002 में एश्वर्य और सलमान खान के रिश्तों में अचानक दरार आ गई. इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने सलमान पर आरोप लगाया कि सलमान उन्हें परेशान करते है. इसके बाद से दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.
बहुत से लोग यही जानते हैं कि सलमान खान ही ऐश्वर्या राय के पहले प्यार थे लेकिन हम आपको बता दें कि सलमान ऐश्वर्या की जिंदगी में वो पहले शख्स नहीं थे जिनसे उनकी नजदीकियां रही हो. खबर के अनुसार सलमान खान से पहले ऐश्वर्या का नाम उनके करियर के शुरूआती दिनों में राजीव मूलचंदानी के साथ भी जुड़ा था. राजीव मूलचंदानी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. ऐश्वर्या राय अपने करियर के शुरूआती दिनों में मूलचंदानी के साथ मॉडलिंग किया करती थीं. ऐश्वर्या राय और मूलचंदानी ने एकसाथ कुछ फोटोशूट भी कराए थे हालांकि ऐश्वर्या राय ने उनदिनों इतनी सफलता हासिल नहीं की थी. कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या राय और राजीव मूलचंदानी ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए.
सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय उनदिनों काफी अकेली हो गई थीं, ऐसे में उनकी रियल लाइफ में एक और हीरो की एंट्री होती है और वो हीरो थे विवेक ओबेरॉय. सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय का नाम विवेक ओबेरॉय के साथ भी सुर्खियों में रहा था. खबरों के अनुसार विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या राय को डेट करने लगे थे जो कि सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इतना ही नहीं खबरे ऐसी भी थीं कि ऐश्वर्या राय को लेकर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच झगड़ा भी हुआ था, जो आज भी बरकरार है. सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के साथ झगड़े के बाद से ही ऐश्वर्या राय ने विवेक से अपना रास्ता अलग कर लिया.
इसके बाद ऐश्वर्या राय की लाईफ में रियल हीरों की एंट्री हुई और वो हीरो हैं अभिषेक बच्चन. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों ‘ढ़ाई अक्षर प्रेम के’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे जिसके बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. आखिरकार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल 2007 को एक -दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. आज ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों की एक क्यूट बेटी अराध्या है. जिसे ऐश बहुत प्यार करती हैं. अराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्य़ा के साथ शूटिंग के सेट पर और पार्टियों में नजर आती हैं.