‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में ऐसी दिख रही हैं कंगना रनौत
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में ऐसी दिख रही हैं कंगना रनौत
आजकल कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. मंगलवार को इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में खत्म हो गई. इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग का अगला पड़ाव जोधपुर होगा.
November 1, 2017 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. आजकल कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. मंगलवार को इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में खत्म हो गई. इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग का अगला पड़ाव जोधपुर होगा. जयपुर में शूटिंग के बाद कंगना ने अपने ट्वीटर हैंडल से अपनी तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों से फिल्म में कंगना के लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना के लुक को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इन फोटोज को साझा कर बॉलीवुड की क्वीन ने अपने फैंस के खूब लाइक और शेयर बटौरे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों में कंगना रानी लक्ष्मी बाई के लुक में दिख रही हैं. सफेद रंग के लिबास, ज्वैलरी और मैचिंग टोपी लगा रखी है. इसी के साथ कंगना रनौत और फिल्म की टीम जयपुर शूटिंग खत्म कर जोधपुर के लिए निकल गए हैं. इस बात की जानकारी भी खुद कंगना रनौत ने ट्वीटर पर दीं.
बता दें इस फिल्म की कहानी के वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. इस फिल्म को कृष (रूप सिंह) निर्देशन में बन रही है. कंगना रनौत के साथ सोनू सूद और अंकिता लोखंडे नजर आने वाली हैं. बता दें के वी विजेंद्र प्रसाद तेलुगु फिल्मों के निर्देशक रहे हैं जिन्होंने गब्बर इज बैक से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी. विजेंद्र को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं. गौरतलब है कि ये फिल्म रानी लक्ष्मी बाई के संघर्षों पर बन रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार कंगना रनौत को चोटें तक खानी पड़ी है. जब कंगना हैदराबाद में मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग कर रही थी . इस समय एक तलवारबाजी का सीन फिल्माया जा रहा था, जब कंगना तलवार से गहरी चोट लग जाने की वजह से बुरी तरह घायल हो गई थीं. उस वक्त कंगना को आईसीयू में एडमिट करवाया गया था और उनके सिर में 15 टांके आए थें.