न चाहते हुए भी संजय लीला भंसाली को ‘पद्मावती’ पर खुद चलानी पड़ रही कैंची, ये है वजह
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन खबर मिली है कि भंसाली खुद अपनी फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चलाने वाले हैं. इसकी वजह फिल्म का काफी लंबा होना बताया जा रहा है. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म के मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.
October 31, 2017 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन खबर मिली है कि भंसाली खुद अपनी फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चलाने वाले हैं. इसकी वजह फिल्म का काफी लंबा होना बताया जा रहा है. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म के मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग से लेकर इसके सब्जेक्ट तक यह फिल्म लगातार सुर्खियों में रही थी. राजपूत करणी सेना ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और महारानी पद्मावती के बीच रोमांस दिखाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया था. करणी सेना ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी.
बताते चलें कि फिल्म के फाइनल कट के बाद इसकी लंबाई 210 मिनट यानी साढ़े तीन घंटे है. यही कारण है कि भंसाली और उनकी टीम को लग रहा है कि फिल्म की लंबाई काफी ज्यादा है. ज्यादा लंबी होने की वजह से यह फिल्म दर्शकों को बोर कर सकती है. भंसाली ने अपनी टीम के साथ डिस्कस करने के बाद फिल्म से कुछ सीन्स को हटाने का फैसला किया है. हालांकि भंसाली और उनकी टीम के लिए यह हरगिज आसान नहीं होगा.
दरअसल रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण तीनों ही फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी गंभीर हैं. वह यह बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि उन्हें फिल्म में कम शेयर मिले. यही वजह है कि भंसाली एंड टीम को काफी सावधानी से फिल्म के सीन्स हटाने होंगे. बता दें कि यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में हैं, शाहिद उनके पति की भूमिका यानी महाराजा रावल रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभा रहे हैं. मंगलवार को फिल्म का 3D ट्रेलर भी लॉंच किया गया. बताते चलें कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म रा ‘वन’ का भी 3D ट्रेलर भी लॉंच किया था.