वाशिंगटन. ऑस्कर अवार्ड विजेता हॉलीवुड सुपरस्टार केविन स्पेसी गे-सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं जिसके बाद एम्मी एकेडमी ने उनका अवार्ड कैंसिल कर दिया है. हॉलीवुड स्टार एंथनी रैप के #MeToo खुलासे के बाद स्पेसी की सुपरहिट वेब टीवी सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स को नेटफ्लिक्स ने आगे बनाने से बंद करने का ऐलान किया है. एंथनी रैप ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में खुलासा किया कि 1986 में स्पेसी ने अपने घर पर उनके साथ जबर्दस्ती सोने की कोशिश की जब वो मात्र 14 साल के थे. रैप की स्पेसी से उस साल ये दूसरी मुलाकात थी जिसमें वो स्पेसी की हवस के शिकार होते-होते बचे. रैप घोषित गे हैं और उन्होंने 1992 में ही खुद को समलैंगिक घोषित कर दिया था जब ऐसा कहना एक सामाजिक चुनौती थी.
रैप ने 2001 में एक इंटरव्यू में यौन शोषण की ये बात बताई थी लेकिन तब वो स्पेसी का नाम छुपा गए थे. रैप ने बिना #MeToo कैंपेन का नाम लिए कहा कि हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विनस्टिन पर यौन शोषण के कई आरोप लगने के बाद हाल के दिनों में जिस तरह कई लोगों ने अपने साथ पहले हुए यौन शोषण की बातें सामने रखी हैं, उससे उनको भी ये पूरा सच कहने का साहस मिला है. एंथनी रैप ने खुलासे में कहा था कि स्पेसी के घर एक पार्टी में जब सब जा चुके थे तो नशे की हालत में स्पेसी ने उनको अपनी बांह में ऐसे उठा लिया जैसे कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को उठाता है और फिर उसके ऊपर आ गया. रैप ने कहा कि स्पेसी उन्हें बहकाने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें पता था कि वो उनके साथ सेक्स करना चाहता है. रैप के इस खुलासे पर स्पेसी ने ट्वीटर पर बयान जारी किया और कहा कि उन्हें 30 साल पुरानी इस घटना की कोई याद नहीं है लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया था जैसा रैप बता रहे हैं तो वो इसके लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं. स्पेसी ने इस बयान में खुद के गे यानी समलैंगिक होने की बात भी कबूल की है लेकिन कई समलैंगिक एक्टर्स ने उनके इस मामले में खुद को गे बताने को रैप के आरोपों को हल्का करने की कोशिश करार दिया है. समलैंगिकों और दूसरे तमाम तरह के लोगों का कहना है कि स्पेसी ने नाबालिग का यौन शोषण करने की कोशिश की थी जिससे खुद को गे बताकर वो बच नहीं सकते.
हाउस ऑफ कार्ड्स को बंद करेगी नेटफ्लिक्स, एम्मी एकेडमी नहीं देगी स्पेसी को अवार्ड
स्पेसी के खिलाफ रैप के इस खुलासे के बाद ऑनलाइन फिल्म और टीवी सर्विस देने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स ने वेब टीवी सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स को बंद करने का फैसला किया है. अगले साल इस सीरियल की छठी सीरीज आएगी जो पहले की 5 सीरीजों की तरह 13 एपिसोड की होगी. इसके बाद हाउस ऑफ कार्ड्स बंद हो जाएगा. हाउस ऑफ कार्ड्स नेटफ्लिक्स की पहली ऐसी वेब सीरीज में शामिल थी जिसमें हॉलीवुड के बड़े स्टार ने काम किया और वो ए-ग्रेड के बड़े स्टार हैं स्पेसी. हाउस ऑफ कार्ड्स की अब तक 5 सीरीज आ चुकी है जिसकी शुरुआत 2013 में हुई थी. हर सीरीज में 13 एपिसोड होते हैं. स्पेसी पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद हाउस ऑफ कार्ड्स के क्रिएटर ब्यू विल्लिमॉन ने भी बयान जारी किया और कहा कि एंथनी रैप की कहानी बहुत ही परेशान करने वाली है. ब्यू ने लिखा कि वो इस आरोप को गंभीरता से लेते हैं और उनका पूरा सपोर्ट रैप के साथ है. रैप के आरोप लगान के बाद स्पेसी ने जहां एक तरफ नेटफ्लिक्स की हाउस ऑफ कार्ड्स को गंवाया वहीं दूसरी तरफ एम्मी एकेडमी ने उन्हें दिया जाने वाला इंटरनेशनल एम्मी फाउंडर्स अवार्ड 2017 देने का फैसला रद्द कर दिया है. एकेडमी ने कहा है कि हाल में सामने आई चीजों के मद्देनजर अब वो स्पेसी का सम्मान नहीं करेगी. स्पेसी को अब तक दो बार ऑस्कर अवार्ड मिला है. 1996 में द यूजुअल सस्पेक्ट्स और 2000 में अमेरिकन ब्यूटी के लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड मिला है.
#MeToo कैंपेन से यौन शोषण के शिकार लोग उतार रहे हैं मशहूर लोगों की शराफत का नकाब
अक्टूबर की शुरुआत में हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे विनस्टिन पर एक के बाद एक कई महिला अभिनेत्रियों ने आरोप लगाया कि करियर के शुरुआती दिनों में हार्वे ने उनके साथ जबर्दस्ती संबंध बनाए या संबंध बनाने को मजबूर किया. विनस्टिन के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाने वाली महिलाओं कई देश, कई सेक्टर और कई पीढ़ियों की हैं. कई महिलाओं की तरफ से हार्वे की हरकतों की कहानी सामने आने के बाद न्यूयॉर्क पुलिस और लंदन पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है. हार्वे को उनकी कंपनी ने बोर्ड से निकाल दिया है और फिल्म संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एण्ड साइंसेज ने उनको मेंबरशिप से बर्खास्त कर दिया है. विनस्टिन पर एक के बाद एक जबरन सेक्स के आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपेन शुरू हुआ जिस हैशटैग के साथ दुनिया के कोने-कोने में महिलाओं और कुछ पुरुषों ने अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानियां लोगों के सामने रखी. इस कैंपेन से कई बड़ी हस्तियों के पुराने कुकर्म पर से पर्दा उठा जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश यानी सीनियर बुश भी शामिल हैं.