Bigg Boss 11: बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने किया प्यार का इजहार, इस कंटेस्टेंट से कर बैठीं Love
Bigg Boss 11: बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने किया प्यार का इजहार, इस कंटेस्टेंट से कर बैठीं Love
सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंटो के बीच टकरार भी हर रोज बढ़ता जा रहा है. वहीं सेल्फी मैनें ले ली आज और दिलों का शूटर जैसे गानों से यूट्यूब पर धमाल मचाने वाली ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर में भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं.
October 31, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंटो के बीच टकरार भी हर रोज बढ़ता जा रहा है. वहीं सेल्फी मैनें ले ली आज और दिलों का शूटर जैसे गानों से यूट्यूब पर धमाल मचाने वाली ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर में भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अब ढिंचैक पूजा की बिग बॉस के घर में लव स्टोरी शुरू हो गई है. ढिंचैक पूजा बिग बॉस 11 के एक कंटेस्टेट को अपना दिल भी दे बैठी हैं. वो कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि लव हैं. जी हां ढिंचैक पूजा को घर के सदस्य लव को पसंद करने लगी हैं. खास बात तो यह है कि उन्होंने बिग बॉस के घर में अपने इस प्याऱ का इजहार भी कर दिया है.
जी हां बिग बॉस के घर में सोमवार को जहां एक ओर घर के कई सदस्यों का नाम इस हफ्तें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया वहीं दूसरी सोमवार को शो में ऐसा कुछ हुआ जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दरअसल, बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने रात को अर्शी और आकाश से बात करते हुए पूजा ने खुलासा किया कि उन्हें लव से प्यार हो गया है. फिर क्या था यह बात सुनते ही आकाश ने पूरे घर में हल्ला मचा दिया. आकाश ने यह बात प्रियांक शर्मा और बिनाफ्शा को बताने के बाद कई सदस्यों को बताई कि ढिंचैक पूजा लव को पसंद करने लगी हैं.
बता दें कि ढिंचैक पूजा की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड से एंट्री कराई गई है. बिग बॉस के घर में आने के बाद से ही पूजा अपने अजीब रवैये के चलते घरवालों के बीच चर्चा का विषय हैं. इसके अलावा ढिंचैक पूजा इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी हुई हैं. बिग बॉस के घर में अपने पहले टास्क को बीच में छोड़कर जाने की वजह से ढिंचैक काल-कोठरी में भी जा चुकी हैं.