Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: रोमित राज से शिल्पा शिंदे की शादी टूटने का वो किस्सा जिसे उजागर करने की धमकी दे रहे हैं विकास गुप्ता

Bigg Boss 11: रोमित राज से शिल्पा शिंदे की शादी टूटने का वो किस्सा जिसे उजागर करने की धमकी दे रहे हैं विकास गुप्ता

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भाभी जी घर पर हैं फेम 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे आएदिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे के लाइफ से जुड़े एक किस्से को उजागर करने की धमकी देते हुए नजर आए हैं. विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे को यह धमकी देते हुए नजर आए कि अगर वो शिल्पा उनपर पर्सनल अटै

Advertisement
  • October 31, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भाभी जी घर पर हैं फेम ‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे आएदिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे के लाइफ से जुड़े एक किस्से को उजागर करने की धमकी देते हुए नजर आए हैं. विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे को यह धमकी देते हुए नजर आए कि अगर वो शिल्पा उनपर पर्सनल अटैक करना नहीं बंद करती हैं तो वो शिल्पा की लाईफ का सच सबके सामने देंगे. दरअसल, बिग बॉस में आने से पहले शिल्पा शिंदे खुद से 3 साल छोटे टीवी एक्टर रोमित राज को अपना दिल दे बैठी थीं. इतना ही नहीं शिल्पा शिंदे और रोमित राज के बीच प्यार इतना बढ़ गया था कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का भी फैसला कर लिया था.
 
शिल्पा शिंदे और रोमित राज ‘मायका’ और ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ जैसे सीरियल्स में एकसाथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा टीवी सीरियल ‘मायका’ से दोनों एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे. शिल्पा शिंदे और रोमित राज एक-दूसरे से इतना प्यार करने लगे थे कि दोनों ने फैमिली मेंबर्स का हामी के बाद शादी करने का फैसला कर लिया. यहां तक की शादी की तारीख 29 नवंबर 2009 भी और वेन्यू तय हो चुके थे. 
 
लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही यानि उसी साल करवा चौथ के ठीक दो दिन पहले शिल्पा ने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया. यह बात उस वक्त कोई नहीं समझ पाया कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो शादी की तारीख तय हो जाने के बाद शिल्पा शिंदे ने शादी से इंकार कर दिया. 
 
शिल्पा शिंदे ने रोमित राज के साथ अपनी शादी को तोड़ने की वजह 7 साल बाद 2016 में एक इंटरव्यू में बताई. शिल्पा शिंदे ने बताया कि करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें एहसास हुआ कि रोमित राज एक एडजस्टिंग हसबैंड साबित नहीं हो सकते. इसके अलावा शिल्पा ने आगे यह भी कहा कि मैनें रोमित को अपनी प्रॉब्लम बताई थी लेकिन रोमित ने प्रॉब्लम समझे बगैर उनकी फैमिली की बेइज्जती की. इसलिए फाइनली, शिल्पा शिंदे ने तय कर लिया कि वो अब रोमित से शादी नहीं करेंगी.
 
 

Tags

Advertisement