Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, 31th October Episode: बिग बॉस के लग्जरी टास्क में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बने विरोधी कुशन व्यापारी तो घरवाले बने फैक्ट्री कर्मचारी

Bigg Boss 11, 31th October Episode: बिग बॉस के लग्जरी टास्क में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बने विरोधी कुशन व्यापारी तो घरवाले बने फैक्ट्री कर्मचारी

सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस का सीजन 11 लोगों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा है. बिग बॉस के सीजन 11 में बिग बॉस ने इस हफ्ते का लग्जरी टास्क में सभी घरवालों को कुशन बनाने का काम दिया है. दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते के लग्जरी टास्क दे दिया है. बिग बॉस के इस लग्जरी टास्क का नाम है बिग बॉस कुशन फैक्ट्री. इस बाजार में दो व्यापारी है पहले हैं विकास गुप्ता और दूसरी हैं शिल्पा शिंदे.

Advertisement
  • October 31, 2017 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस का सीजन 11 लोगों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा है. बिग बॉस के सीजन 11 में बिग बॉस ने इस हफ्ते का लग्जरी टास्क में सभी घरवालों को कुशन बनाने का काम दिया है. दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते के लग्जरी टास्क दे दिया है. बिग बॉस के इस लग्जरी टास्क का नाम है बिग बॉस कुशन फैक्ट्री. इस बाजार में दो व्यापारी है पहले हैं विकास गुप्ता और दूसरी हैं शिल्पा शिंदे. विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे दोनों बाजार में एक-दूसरे के प्रतियोगी व्यापारी के तौर पर काम कर रहे हैं. वहीं घर के सभी सदस्य इन दोनों की कुशन फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं. बिग बॉस के इस लग्जरी टास्क के दौरान विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसके अलावा टास्क के दौरान शिल्पा और विकास आपस में लड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं.
 
दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के 31 अक्टूबर के एपिसोड यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विकास गुप्ता सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. विकास लग्जरी टास्क के बारे में बताते हैं कि बिग बॉस कुशन फैक्ट्री में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे दो विरोधी बिजनेसमैन की भूमिका निभाएंगे. घर के सभी सदस्य इस कार्य में कुशन बनाने वाले कर्मचारी के तौर पर काम करेंगे. इस टास्क में सभी कर्मचारी फ्रीलांसर्स के तौर पर काम करेंगे.
 
बिग बॉस इस टास्क के दौरान समय-समय पर कुशन बनाने के ऑर्डर देंगे. व्यापारियों को कर्मचारी हायर्स करने होंगे और उनसे कुशन बनवाकर विरोधी से पहले वो ऑर्डर पूरा कर बिग बॉस को सौंपना होगा. खास बात यह है कि ऑर्डर्स के बीच में कर्मचारी अपनी मर्जी से किसी भी एक व्यापारी के पास काम करने जा सकते हैं. 
 
वहीं बिग बॉस के गार्डन एरिया में बिग बॉस का कुशन बाजार लग चुका है. इस दौरान शिल्पा शिंदे अपनी कुशन फैक्ट्री में कर्मचारियों की भर्टी के दौरान मोल-भाव करती दिखीं.
 
 
 
 

Tags

Advertisement