नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर उठे विवाद के बाद किताब वापस लेने का फैसला किया है. नवाज ने सोमवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. नवाज ने लिखा, ‘अगर मेरी जीवनी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं और मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपनी किताब वापस ले रहा हूं.’
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बीते 25 अक्टूबर को अपने जीवन पर लिखी किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ रिलीज की थी. इस किताब के रिलीज होने से पहले ही इसके कुछ अंश मीडिया के सामने आ गए थे और विवादों का दौर शुरू हो गया था. किताब में नवाज ने ‘मिस लवली’ फिल्म की एक्ट्रेस निहारिका सिंह के साथ बिताए गए पलों के बारे में कई सारी बातों का खुलासा किया था. इसके साथ ही किताब में नवाज ने विदेश में वेट्रेस के साथ वन नाइट स्टैंड जैसी बातों का भी खुलासा किया था.
किताब में नवाज बताते हैं, एक दिन मैं निहारिका के साथ डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था. तब वो मुझसे थोड़ा दूर रहने लगीं. वो चुप सी हो गईं. मैंने उनसे कई बार पूछा कि क्या हुआ, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. एक दिन मैंने उन्हें अपने घर मटन डिश खाने के लिए बुलाया. वो घर आईं और उन्होंने मेरे खाने की तारीफ भी की. जिसके बाद निहारिका ने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया. जब मैं उनके घर गया तो वहां छोटे-छोटे कैंडल्स लगे थे. निहारिका बहुत खूबसूरत लग रही थीं और फिर हम दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार में डूब गए. हमारा रिश्ता डेढ़ साल तक चला. कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं सुनीता को नवाज ने किताब में अपना पहला प्यार बताया है. नवाज ने अपनी किताब में बताया कि सुनीता ने गरीबी की वजह से उनका साथ छोड़ दिया था.
एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने नवाज की किताब में लिखी इन बातों को बेबुनियाद बताया. निहारिका सिंह ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इन बातों का खंडन किया. उन्होंने कहा, ‘नवाज ने किताब बेचने के लिए मेरे बारे में अश्लील बातें की हैं. नवाज एक महिला का शोषण और अपमान कर रहे हैं. वो अपनी किताब बेचने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. उसने जो कुछ भी लिखा है, मैं उस बारे में कुछ नहीं जानती. नवाज की ऐसी हरकतों की वजह से ही उसने मुझे रिश्ता खत्म करने के लिए मजबूर किया था.’
नवाज की किताब में दर्ज इन्हीं बातों पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के रहने वाले एक वकील गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में निहारिका की मानहानि का जिक्र करते हुए शिकायत दर्ज कराई है. वकील गौतम गुलाटी के अनुसार, ‘इस समय ये शिकायत करना पूरी तरह से समय की मांग है. मैं निहारिका सिंह को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता और न ही मेरी कभी उनसे कोई बात हुई है. मगर शादीशुदा होते हुए भी नवाजुद्दीन ने मॉडल से अपने रिश्ते को पत्नी से छुपाया. ऐसे में उन्हें किताब में दर्ज बातें जाहिर करने से पहले सोचना चाहिए था. चंद पैसे कमाने और अपनी किताब को हिट कराने के लिए ऐसी फ्री पब्लिसिटी के चक्कर में नवाजुद्दीन ने एक महिला की इज्जत के साथ सरासर खिलवाड़ किया है.’