Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी की पहली सालगिरह पर लीसा हेडन ने शेयर की पति डीनो के साथ बीच की शानदार तस्वीरें

शादी की पहली सालगिरह पर लीसा हेडन ने शेयर की पति डीनो के साथ बीच की शानदार तस्वीरें

अभिनेत्री लीसा हेडन और उनके पति डीनो ललवानी अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर लीसा हेडन ने अपनी और डीनो की बीच की बेहतरीन फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement
  • October 30, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अभिनेत्री लीसा हेडन और उनके पति डीनो ललवानी अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर लीसा हेडन ने अपनी और डीनो की बीच की बेहतरीन फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटो के साथ लीसा ने कैप्शन में अपने पति के नाम संदेश में लिखा है कि ‘ अपने जीवन की बेहतरीन चीजों के मेरे साथ शेयर करने का शुक्रिया. एक पिता और पति के तौर पर आपकी भूमिका पर मुझे गर्व है. गौरतलब है कि एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद लीसा और डीनो ने बीच पर एक दूसरे से शादी की थी. इस दौरान उनके कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार ही उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मई में लीसा मां बनीं थीं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने ज़ैंक रखा है. लीसा और डीनो की शादी की पहली सालगिरह पर देखिए उनके इंस्टाग्राम की कुछ बेहतरीन तस्वीरें. 

पूर्व मॉडल रह चुकीं लीसा हेडन ने साल 2010 में बॉलीवुड में फिल्म आईशा के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और अभय देओल भी थे. इसके बाद उन्होंने रासकल्स और क्वीन में भी काम किया जिसमें उनके साथ कंगना रनौत भी थीं. लीसा ने अक्षय कुमार के साथ शौकीन्स, संता बंता प्राइवेट लिमिटेड और हाउसफुल-3 में भी काम किया है. आखिरी बार वो करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आईं थीं जिसमें उनके अलावा रणबीर कपूर अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय भी थीं. 

 

Thanks for sharing all the best things in life with me. So proud of the dad and husb you are. 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

Oct 29, 2017 at 10:35am PDT

 
 
 
 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 

First swim lesson … in Greatest discovery- portable/inflatable Labi Baby pool 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 

 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

पढ़ें- दिवाली के मौके पर लीसा हेडन ने ब्रिटिश बिजनेसमैन से रचाई शादी

Tags

Advertisement