Bigg Boss 11, एपिसोड 21 Video: सोमवार को लव और बंदगी के बीच कप्तानी को लेकर होगा घमासान
Bigg Boss 11, एपिसोड 21 Video: सोमवार को लव और बंदगी के बीच कप्तानी को लेकर होगा घमासान
रविवार को आपसी सहमति के बाद बिग बॉस शो के घर में सभी सदस्यों ने बीते टास्क के आधार पर घर वालों ने घर के कैप्टन के लिए तीन सदस्यों का चयन किया. बिग बॉस के कहने पर घर वालों ने मिलकर लव, ज्योति और बंदगी को घर के कैप्टन के रूप में चुना.
October 30, 2017 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. रविवार को आपसी सहमति के बाद बिग बॉस शो के घर में सभी सदस्यों ने बीते टास्क के आधार पर घर वालों ने घर के कैप्टन के लिए तीन सदस्यों का चयन किया. बिग बॉस के कहने पर घर वालों ने मिलकर लव, ज्योति और बंदगी को घर के कैप्टन के रूप में चुना. लेकिन रविवार को बिहार से आई कॉमन गर्ल यानि ज्याति के बाहर जाने के बाद कैप्टनंसी के लिए सिर्फ दो दावेदार ही बचे हैं. इसके साथ ही सोमवार को बिग बॉस के द्वारा दिए गए चुनौति को पूरा करने के बाद लव और बंदगी में से एक को घर का कैप्टन चुन लिया जाएगा.
बिग बॉस शो के एपिसोड 21 में लव और बंदगी एक टास्क में आपस में घर के कैप्टनंसी के लिए भिड़ंगे. इस टास्क के बाद साफ हो जाएगा कि घर का कैप्टन कौन बनेगा. बिग बॉस के द्वारा एक अनोखा टास्क दिया जाएगा. इस टास्क में दोनों को डटे रहना है जो ज्यादा देर तक रूक पाएगा वही इस हफ्ते का कैप्टन बन जाएगा. लेकिन इस टास्क में लव और बंदगी आपस में भिड़ जाएंगे और उनकी खूब लड़ाई होगी. इस दौरान लव, बंदगी को छिप कर खेलने का आरोप लगाते हैं, तो वहीं बंदगी लव को फालतू बात न करने की सलाह देती हैं.
बता दें अभी तक घर की कैप्टन हीना खान हैं. हीना की कैप्टंसी में आकाश और कई घर वालों के बीच जम कर हगांमा हुआ है. सोमवार को होने वाले घर के कैप्टन चुनने की प्रक्रिया में घर के सदस्यों ने लव, ज्योति और बंदगी को कप्तान के रूप में चुना था. लेकिन रविवार को ज्योति को सबसे कम वोट मिलने की वजह से वो घर से बाहर हो गईं. इसी के साथ इस हफ्ते की लीडर के तौर पर घर के कप्तान लव और बंदगी में से किसी एक को चुना लिया जाएगा.