बिग बॉस 11 एपिसोड 21 Video: नॉमिनेशनंस की प्रक्रिया में पुनीश ने पकड़े हीना खान के पैर, कहा- प्लीज मुझे बचा लो!
बिग बॉस 11 एपिसोड 21 Video: नॉमिनेशनंस की प्रक्रिया में पुनीश ने पकड़े हीना खान के पैर, कहा- प्लीज मुझे बचा लो!
. बिग बॉस शो में हर सोमवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती है. हर बार बिग बॉस अलग तरीके से नॉमिनेशन करवाते हैं. आज सोमवार एपिसोड 11 में भी बिग बॉस में कुछ खास अंदाज में नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी.
October 30, 2017 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बिग बॉस शो में हर सोमवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती है. हर बार बिग बॉस अलग तरीके से नॉमिनेशन करवाते हैं. आज सोमवार एपिसोड 11 में भी बिग बॉस में कुछ खास अंदाज में नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी. आज रात नॉमिनेशन में बिग बॉस ने 2-2 के जोड़े से सभी लोगों को कन्फेशन रूम में बुलाएंगे और नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इन जोड़ियों में आज जम कर घमासान होने वाला है. जब आमने सामने होंगी कुछ ऐसी जोड़िया जो वाक्य में दोस्ती निभाने के वादे करते हैं. लेकिन समय आने पर अपनी दोस्ती नहीं निभाते हैं. ऐसे में सोमवार का बिग बॉस शो खूब रोमांच से भरपूर होगा.
एपिसोड 21 में कन्फेशन रूम में सबसे पहले महजबी और सभ्य प्राची को बुलाया जाएगा. रूल्स के अनुसार सभी कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से निर्णय लेना होगा कि 2-2 की जोड़ी में से कौन नॉमिनेट होगा और कौन सेफ. ये प्रक्रिया बेहद खास होने वाली है. सभ्य प्राची पड़ोसी घर में रहने के दौरान दिये गए टास्ट यानि बहरूपिया वाले टास्क के आधार पर निर्णय लेंगे. वहीं सपना और विकास की जोड़ी को बुलाया जाता है. सपना और विकास आपस में भिड़ जाएंगे. वहीं सपना कहती हैं कि वो बहुत जिद्दी हैं. तो वो नहीं नॉमिनेट वाली हैं. रोमांच तो तब शुरू होता है जब बिग बॉस की नॉमिनेशन प्रक्रिया में पुनीश और हीना की जोड़ी को बुलाया जाता है. इस दौरान पुनीश नॉमिनेशन से बचने के लिए हीना के पैरों में गिरने लगते हैं तो कहते हैं कि प्लीज हीना मुझे बचा लो. फिर क्या था हीना को सुनाने का मौका मिल जाता है और वो पुनिश को सुनाती हैं कि देखों एक नॉमिनेशन की प्रक्रिया कैसे लोगों को बदल देती हैं. वहीं शिल्पा और आकाश की जोड़ी बनाई जायेगी. तो वहीं प्रियांक की जोड़ी हितेन के साथ बनाए जाती है.