नई दिल्ली: अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्सन स्टारर आगामी फिल्म 2.0 के म्यूजिक लॉन्च के बाद फिल्म निर्माताओं चाहते हैं कि वह दर्शकों के जहन में इस फिल्म के लिए बेसब्री को बनाए रखें. फिल्म 2.0 अगले साल जनवरी में रिलीज होनी है लेकिन दर्शक अभी से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से करने लगे हैं. दर्शकों में सस्पेंस को और बढ़ाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस नए पोस्टर से अक्षय कुमार गायब नजर आ रहे हैं. बता दें कि 27 अक्टूबर दुबई के बुर्ज पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म 2.0 का म्यूजिक लॉन्च किया गया था.
फिल्म 2.0 के नए पोस्टर में सुपरस्टार रजनीकांत और एमी जैक्सन रोबोट अवतार में दिखाई दे रहे हैं. इस नए पोस्टर को देखने के बाद अब हर दर्शक में इस फिल्म की कहानी जानने के लिए जिज्ञासा बढ़ने लगी है. इस पोस्टर को ध्यान से देखने पर अब लोगों को पता लगेगा कि यह सीन सुपरस्टार रजनीकांत और एमी फिल्म 2.0 के सॉन्ग का ही एक दृश्य है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को हाल ही में शूट किया गया है. इस पोस्टर में सुपरस्टार रजनीकांत और एमी जैक्सन एक दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट को बदल दिया है. अब पैडमैन 13 अप्रैल 2018 के बजाय 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी, ठीक फिल्म 2.0 के रिलीज के एक दिन बाद. अक्षय कुमार के इस ऐलान के बाद अब उनके फैंस असमंजस की स्थिति में है कि पहले अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 या फिल्म पैडमैन कौन सी देखी जाए. फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार पहली बार विलेन अवतार में दिखेंगे. बता दें कि अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म 2.0 के प्रमोशन और मार्केटिंग का कुल खर्च लगभग 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
बता दें कि फिल्म 2.0 के रिलीज होने से पहले अब तक लगभग 6 पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म 2.0 का ये नया पोस्टर है. 400 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म 2.0 के प्रमोशन पर फिल्म निर्माताओं ने 150 करोड़ रुपए का खर्च करने का निर्णय लिया है.