मुंबई. कैटरीना कैफ आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. लेकिन हाल में ही कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर आलिया के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैटरीना आलिया को जिम ट्रेनिंग देती दिख रही हैं. साथ ही वो आलिया को जिम के लिए प्रोत्साहित भी कर रही हैं. वैसे हर कोई जानता है कि कैट अपनी फिटनैस को लेकर काफी सचेत रहती हैं.
हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ आलिया भट्ट से एक्सरसाइज करवा रही हैं. साथ ही कैटरीना उन्हें हार्ड एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा कि ‘जब यासमीन नहीं आती हैं तो यही होता है, अच्छा कर रही हो आलिया, सिर्फ 300 स्क्वैट्स और. कैट के द्वारा शेयर इस वीडियो में दिख रहा है कि कैट इधर-उधर घूम रही हैं और आलिया से स्क्वैट्स यानि उठक बैठक करवा रही हैं. और उन्हें और स्क्वैट्स करने के लिए कहती सुनाई पड़ रही हैं. इस वीडियो के शेयर करने के बाद जिम ट्रेनर यासमीन ने भी कैटरीना के इस वीडियो को लेकर यासमीन ने लिखा कि कैटरीना मेरे प्रोफेशन पर कब्जा करने की कोशिश मत करो.
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर यानि क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. हाल में ही इस फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी किया गया था. इस पोस्टर में कैटरीना और सलमान खान आक्रमक लुक में नजर आ रहे हैं. मानों दोनों किसी रणयुद्ध की धरती पर खड़े हो. दोनों के हाथ में बड़ी बड़ी गन दिखाई दे रही हैं. जबकि पहले पोस्टर में कैटरीना कैफ गायब थीं. दूसरे पोस्टर में एक चीज और ध्यान देने वाली है कि दोनों स्टार्स की ड्रेस सेम है. कयास लगाया जा रहा है कि ये ड्रेस कोई ड्रेस कोड हो.