मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार और कॉमेडियन मल्लिका दुआ के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले विवाद में मल्लिका दुआ के पिता और वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ कुद पड़े और अब ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय के बचाव में उतर आई हैं. ट्विंकल ने ट्विटर पर अक्षय को लेकर चल रहे विवाद पर लिखा कि ‘द लाफ्टर चैलेंज’ शो में एक घंटी का प्रयोग होता है, जिसे जजेस प्रतियोगियों की बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बजाते हैं. ऐसे में जब मिस दुआ घंटी बजाने वाली थीं, तब मिस्टर कुमार ने कहा कि मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.
ट्विंकल ने आगे लिखा कि यह एक ऐसी कहावत है जिसे महिलाएं और पुरुष दोनो ही इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण देते हुए ट्विंकल लिखती हैं कि मैं तुम्हारी बजा दूंगा या मेरी बज गई. ये ऐसे वाक्य हैं जो लगातार इस्तेमाल होते हैं. रेड एफएम की टैगलाइन ‘बजाते रहो’ है. मिस्टर विनोद दुआ, मिस दुआ के पिता ने एक पोस्ट में लिखा, जो कि डिलीट किया जा चुका है. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं इस बेवकूफ अक्षय कुमार को सबक सीखा दूंगा. क्या मिस्टर दुआ के शब्दों को उसी तरह मान लेना चाहिए या इसका संदर्भ निकालना चाहिए. अंत में ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि शब्द, खासतौर पर जो हास्य के रूप में इस्तेमाल किए जाते हों, उसे मजाक में लेना चाहिए. मैंने हमेशा से ही कॉमेडी की आजादी पर जोर दिया है.
मल्लिका ने भी लिखा था ब्लॉग
पिता के कमेंट के बाद मल्लिका ने भी अक्षय पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि अगर कोई अक्षय की बेटी नितारा पर ऐसा कमेंट करेगा तो उन्हें भी बुरा लगेगा. मल्लिका ने ब्लॉग में लिखा कि ‘अक्षय कुमार के कमेंट को लोग सिर्फ अक्षय तक ही सीमित करके देख रहे हैं, जबकि ये हाल बहुत से मर्दों का है. मल्लिका ने लिखा कि मर्द कुछ भी बोल देते हैं और सोचते हैं कि ऐसे मजाक तो चलते हैं. अक्षय के कमेंट पर मल्लिका ने लिखा, जब अक्षय ने मुझे ये शब्द बोला तो मैंने सोचा कि तभी जवाब दूं लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि मैं शांत हो गई.’ इससे पहले मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन ‘MeToo’ को आगे बढ़ाते हुए अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में लिखा था. जिसके बाद अचानक से मल्लिका सुर्खियों में आ गईं थीं.
क्या है मामला ?
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और कॉमेडियन मल्लिका दुआ स्टार प्लस के शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ को साथ में जज कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट को चुनने पर घंटी बजाई जाती है. शो के दौरान जब मल्लिका घंटी बजाने पहुंची तो अक्षय ने मल्लिका को पकड़कर खींचते हुए कहा कि आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.
मल्लिका को अक्षय का इस तरह के शब्द इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगा. मल्लिका ने शो की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से पूछा कि क्या आप लोगों को ये मजेदार लगा? मल्लिका की इस पोस्ट को उनके पापा विनोद दुआ ने शेयर करते हुए बेटी के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए अक्षय की अक्ल ठिकाने लगाने की बात कही. हालांकि विनोद दुआ ने अब वह पोस्ट डिलीट कर दी है.