मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की बायोग्राफी ‘An Ordinary Life: A memoir’ हाल ही में रिलीज हुई है. नवाजुद्दीन सिद्धकी ने इस बायोग्राफी में अपने लाईफ से जुड़े कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्धीकी की ये बायोग्राफी विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी इस किताब में टीवी एक्ट्रेस सुनीता राजवार का जिक्र करते हुए उन्हें अपना पहला प्यार बताया है. इतना ही नहीं नवाज ने सुनीता राजवार को झूठा बताते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा है कि ‘An Ordinary Life of Extra Ordinary Lies’,. अब सुनीता राजवार ने नवाजुद्दीन सिद्दकी को आड़े हाथों लेते हुए एक लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्ट लिखा है.
नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी बायोग्राफी में अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में भी लिखा है. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में एक नाम है एक्ट्रेस सुनीता राजवार का. नवाजुद्दीन ने सुनीता राजवार को अपना सबसे पहला प्यार बताया है और दावा करते हुए कहा है कि पने ब्रेकअप की वजह बताते हुए लिखा है कि उनकी गरीबी के चलते सुनीता ने उन्हें छोड़ दिया था. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि जब उनका ब्रेकअप हुआ तो उस वक्त वो सुसाइड तक की सोचने लगे थे.
सुनीता ने अपनी पोस्ट में नवाजुद्दीन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी बुक में झूठ लिखा है. सुनीता ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि नवाज को औरतों का इज्जत करनी नहीं आती. नवाज ने उन दोनों के रिश्तों के बारे में कई झूठ बोले हैं. इसके अलावा सुनीता ने यह अपने ब्रेकअप का जिक्र करते हुए यह भी लिखा कि नवाज की छोड़ने की असली वजह वह नहीं थी, जो उन्होंने बताई और ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.
सुनीता ने आगे लिखा है कि नवाज़ हमेशा से Sympathy seeker रहे हैं, वो कोई एसी चीज़ नही छोड़ते जहां से सहानुभूती बटोरी जा सकती हो, कभी अपने रंग रूप को लेकर, कभी गरीबी को लेकर, कभी ये कहकर की वो वॉचमैन की नौकरी कर चुके हैं. उन्होंने आगे लिखा कि नवाज़ का कहना है कि वो गरीब थे और स्ट्रगलर थे इसलिये मैने उन्हें छोड़ दिया. तो नवाज़ मैं क्या थी, तुम से गरीब तो मैं थी, तुम तो कम से कम अपने घर मैं रह रहे थे मैं तो दोस्त के घर में रह कर स्ट्रगल कर रही थी. म्हारी सच्चाई मेरे सामने आ चुकी थी. मैंने तुम्हारा फोन लेना छोड़ दिया था क्योंकि घिन आती थी तुम्हारे बारे में सोच कर, बात क्या करती तुमसे. मैंने ये कभी नही कहा कि तुम अपने करियर पे फोकस करो और मैं अपने.
उन्हें ब्रेकअप के बारे में बताया कि अब जब तुम सब हदें पार कर ही चुके हो तो ये भी जान लो कि मैंने तुम्हें क्यों छोड़ा था, मैंने तुम्हें इसलिए छोड़ा था क्योंकि तुम हमारे संबंध का मज़ाक बनाते हुए सब व्यक्तिगत बातें हमारे कॉमन फ्रेंड्स के साथ शेयर किया करते थे. तब मुझे पता चला कि तुम औरत और प्यार के बारे में क्या सोच रखते हो.
बता दें कि सुनीता राजवार और नवाजुद्दीन एकसाथ काम कर चुकें हैं. सुनीता राजवार ‘शगुन’, ‘रामायण’, ‘हिटलर दीदी’, ‘संतोषी माता’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुका हैं.