मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 वीकेंड का वार में आज एक नया धमाका होने वाला है. दरअसल सलमान खान के घर में यानि बिग बॉस के घर में वीकेड का वार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान की एंट्री होने वाली है. जी हां आज बिग बॉस के घर में गौहर खान नजर आएगी. बता दें कि गौहर खान बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. खबर के अनुसार गौहर खान सलमान खान के घर में एक स्पेशल पावर के साथ एंट्री मारेंगी.
बिग बॉस 11 का शनिवार को दिखाए जाने वाले बिग बॉस वीकेड का वार एपिसोड में गौहर खान की एंट्री कराई गई है. गौहर खान को बिग बॉस के घर में देखकर सभी घरवाले काफी खुश हो जाते हैं. गौहर खान बिग बॉस के घर में एक स्पेशल पावर के साथ एंट्री मारती हैं. इस दौरान गौहर खान के पास एक सिल्वर कलर का बैग भी है और इस बैग में ही वो स्पेशल पावर है जो किसी एक सदस्य का हो सकता है.
खास बात यह है कि इस बात का फैसला खुद गौहर खान करेंगी कि ये पावर किसे मिलेगा. इस पावर को लेने के लिए सभी घरवालों को परीक्षा देना होगा. इस परीक्षा के दौरान सभी घरवालों को गौरी खान को यह बताकर कंवेंस करना होगा कि वो घर के अंदर रहना क्यों डिजर्व करते हैं. गौहर एक-एक करके सभी के जवाब सुनेंगी, इनमें से जिस किसी का भी जवाब उन्हें सबसे अच्छा लगेगा गौहर खान उसे ही सिल्वर बैग दे देगीं. इस सवाल- जवाब के दौरान गौहर खान उन्हें बीच -बीच में टोकटी हुई भी नजर आएंगी.
वहीं दूसरी ओर हर बार की तरह इस बिग बॉस ‘वीकेंड का वार’ में भी सलमान खान सभी कंटेंस्टेंटों की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं. सलमान खान कंटेस्टेंटें द्वारा पूरे हफ्तें में की गई हरकत पर सलमान खान आज रिएक्ट करेंगे.