मुंबईः रियलटी शो बिग बॉस 11 के तीसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स ने दबंग खान यानी सलमान खान के माथे पर बल पैदा कर दिए हैं. बिग बॉस 11 शो शुरू होने के तीसरे हफ्ते में ही टीआरपी रेटिंग्स में कई टीवी कार्यक्रमों से पिछड़ गया है. टीआरपी की दौड़ में अमिताभ बच्चन शहंशाह बने हुए हैं. उन्होंने टॉप 5 शो में नंबर 1 पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को खूब पसंद किया जा रहा है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बार्क) की रेटिंग में बिग बॉस 11 को टॉप 5 में भी जगह नहीं मिलने से सलमान खान ही नहीं बल्कि शो के प्रोड्यूसर्स भी हैरान हैं.
साल 2013 तक छोटे पर्दे पर आने वाला रियलटी शो बिग बॉस ने टीआरपी के मामले में सबको पछाड़ रखा था. 2015 और 2016 में भी शो की रेटिंग्स में थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव बना हुआ था लेकिन स्थिति फिर भी काबू में थी. इस बार इसके 11वें संस्करण के तीसरे हफ्ते में ही गिरती टीआरपी सलमान और शो के प्रोड्यूसर्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. ताजा रेटिंग्स में हिंदी जीईसी अर्बन में बाजी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने मारी है. इसने टॉप 5 में शीर्ष पर जगह बनाई है. दूसरे स्थान पर ‘कुंडली भाग्य’, तीसरे पर ‘कुमकुम भाग्य’, चौथे पर ‘शक्तिः अस्तित्व के एहसास की’ और पांचवें पर ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ रहे हैं.
हालांकि शहरी और ग्रामीण को मिलाकर निकाली गई रेटिंग में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ तीसरे पायदान पर है. ओवर ऑल रेटिंग में भी बिग बॉस टॉप 5 से बाहर है. पहले नंबर पर ‘कुंडली भाग्य’ और दूसरे पर ‘कुमकुम भाग्य’ जमे हुए हैं. ‘बिग बॉस’ किसी भी रेटिंग में टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया है. इसकी बड़ी वजह साढ़े दस बजे वाला टाइम स्लॉट हो सकता है. तीसरे हफ्ते में एक भी बार यह शो अमिताभ के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से आगे नहीं निकल पाया है. कुछ ऐसा ही हाल अक्षय कुमार के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ का भी है. यह शो भी टीआरपी की दौड़ में बहुत पीछे है.
बहरहाल टीआरपी में भले ही न सही लेकिन बिग बॉस 11 इस बार घर के गुस्सैल प्रत्याशियों और बेहिसाब झगड़ों की वजह से जरूर सुर्खियों में बना हुआ है. अपने अलग गाने के स्टाइल से सुर्खियों में आई ढिंचैक पूजा की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. ढिंचैक पूजा के सिर में जुएं वाली बात से घर में बखेड़ा खड़ा हो गया था. वहीं पाकिस्तानी मॉडल अर्शी खान भी शो में खूब ग्लैमर का तड़का लगा रही है. उनसे जुड़े विवाद और हर रोज हो रहे नए खुलासों से वह खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं. शो के कंटेस्टेंट जुबैर खान, शिवानी और प्रियांक घर से बाहर हो चुके हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि ढिंचैक पूजा की तरह प्रियांक की भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. फिलहाल शो के प्रोड्यूसर्स टीआरपी में बढ़त हासिल करने के लिए आगे क्या नए हथकंडे अपनाएंगे, यह देखना अहम होगा.