Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोलमाल अगेन का पांच दिन बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म की कमाई 116 करोड़ के पार, रोहित कैंप में जश्न

गोलमाल अगेन का पांच दिन बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म की कमाई 116 करोड़ के पार, रोहित कैंप में जश्न

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के साथ रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

Advertisement
  • October 25, 2017 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के साथ रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अभिनेता अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारों से सजी फिल्म रिलीज के पांच दिन में 116 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ट्रेड एनालिसिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के अबतक के बिजनेस के बारे में जानकारी दी है.
 
तरण आदर्श के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में गोलमाल अगेन काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म अजय देवगन की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वो फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘गोलमाल सीरीज की फिल्म को दर्शकों ने जिस तरह का प्यार दिया है उसके लिए मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा.’
 
दिवाली के एक दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई गोलमाल अगेन में अजय देवगन और परिणिती चोपड़ा के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुनाल खेमू और तब्बू भी हैं. 
 
 

Tags

Advertisement