Bigg Boss 11 एपिसोड़ 18 Video: हिना खान के समझाने के बाद भी बिग बॉस का लग्जरी टास्क को छोड़ घर में अंदर गईं ढिंचैक पूजा
Bigg Boss 11 एपिसोड़ 18 Video: हिना खान के समझाने के बाद भी बिग बॉस का लग्जरी टास्क को छोड़ घर में अंदर गईं ढिंचैक पूजा
सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद हर रोज बढ़ता जा रहा है. जब से बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने एंट्री मारी है तभी से वो सुर्खियों में हैं. ढिंचैक पूजा ने आज बिग बॉस का लग्जरी टास्क छोड़कर गार्डन एरिया से बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री कर ली है.
October 25, 2017 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद हर रोज बढ़ता जा रहा है. जब से बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने एंट्री मारी है तभी से वो सुर्खियों में हैं. ढिंचैक पूजा ने आज बिग बॉस का लग्जरी टास्क छोड़कर गार्डन एरिया से बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री कर ली है. दरअसल, बिग बॉस 11 के आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड 18 में ढिंचैक पूजा अपने ग्रुप को छोड़कर घर के दरवाजे से एंट्री कर लेगी.
इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. दरअसल बिग बॉस ने घर वालों को खुल जा सिम-सिम टास्क दिया है. इस टास्क में घर के गार्डन एरिया को एक जंगलनुमा माहौल में बदल दिया गया और घर के सदस्यों से कहा गया कि जब तक वे घर के गार्डन एरिया में बने रहेंगे तब तक वह सेफ रहेंगे. इस बीच ढिंचैक पूजा गार्डन एरिया में लगातार समय बिताने के बाद काफी परेशान नजर आईं.
बिग बॉस के इस वीडियो में ढिंचैक पूजा यह कहती हुई भी नजर आ रही हैं कि इससे बढ़िया तो मैं घर में आराम ही कर लूं और कहती हैं बंदगी चल रहे हो क्या. इस पर विकास कहते हैं कि कोई लाथ में नहीं जाएगा पूजा अगर तुम्हें जाना है तो अकेले जाओ. वहीं इस पर हिना खान कहती हैं कि नहीं ढिंचैक इनकी बातों में मत आओ और पूजा तुरंत कहती हैं कि जेल में ड़ालोगे मुझे वैसे भी. पूजा आगे कहती हैं कि मुझे पता है कि मैं यहां रूकुंगी और फिर रात को जेल में बैठुंगी.
इस पर हिना खान पूछती हैं कि कौन जेल में डालेगी और इस बीच विकास कहते हैं क्यों Worst प्रफॉर्मेंस को जेल में नहीं ड़ालते और पूजा से कहते हैं कि पूछो कौन है वोर्स्ट परफॉर्मर. इस पर हिना कहती हैं अच्छा तो ऐसे ही गेम खेल रहे हैं तुम लोगों के साथ. हिना खान आगे ढिंचैक पूजा को समझाते हुए कहती हैं कि बिग बॉस बताएंगे, जब हम लोगों को डिसाइड करना होगा, हम अभी ये सब डिसाइड नहीं कर सकते.
इस पर ढिंचैक पूजा कहती हैं कि टीम ही करेगी न डिसाइड तो मुझे ही ड़ालोगे जेल में. इस पर हिना कहती हैं कि ये लोग गेम खेलते हैं न तो फिर में जाऊंगी जेल में, तो विकास तुरंत कहते हैं कि ठीक है फिर तू बैठी रह यहां पर. वहीं हिना कहती हैं चिल करो.
लेकिन ढिंचैक पूजा कहती हैं कि जेल में जाने की भी बात नहीं है, लेकिन मैं मुझसे बैठा ही नहीं जा रहा क्योंकि मुझे बैठने की आदत नहीं है और इतना कह कर ढिंचैक पूजा घर के अंदर चली जाती हैं.