मुंबई. डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मवाती का आज पहला गाना रिलीज होने वाला है. हाल में ही पद्मवती फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर को लाखों लोगों ने यूट्यूब पर देखा था और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थी. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं. आज रिलीज होने वाला गाने का नाम घूमर बताया जा रहा है. घूमर राजस्थान का लोकप्रिय डांस फॉर्म है. बता दें इस फिल्म की अधिकत्तर शूटिंग राजस्थान में ही हुई है.
बता दें इस फिल्म में से तीन मुख्य किरदार होंगे. इनमें पहला किरदार है रानी पद्मावती, दूसरा किरदार है अलाउद्दीन खिलजी और तीसरा किरदार है राजा रावत रत्न सिंह. माना जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्मावती की खूबसूरती पर फिदा था और उन्हें पाने के लिए ही उसने चित्तौरगढ़ पर हमला किया था. फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. वहीं शाहिद कपूर राजा रत्न सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में वो अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने रहे हैं.
गौरतलब है कि ये फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म इससे पहले कई विवादों में रही है. इस फिल्म की शूटिंग को कई बार रोकना तक पड़ा था. जयपुर में लगे सैट पर करणी सेना के लोगों ने जमकर इस फिल्म का विरोध किया था. खैर फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों ने खूब सराहा था. इस फिल्म की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. फिल्म की लोकप्रियता से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फिल्म ड्रामा, एक्शन और रोमांस से भरपूर होगी.